न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एवं महिला थाना प्रभारी एवं थाना प्रभारी राजनगर की उपस्थिति में जवाहर नवोदय विद्यालय, सरायकेला खरसावाँ एवं नर्सिंग कौशल कॉलेज, राजनगर परिसर में जागरूकता अभियान के तहत पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया. जिसमें परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक द्वारा छात्र-छात्राओं को समाज में पुलिस की भूमिका, पॉक्सो अधिनियम, साइबर सुरक्षा, महिला सुरक्षा, घरेलू हिंसा से बचाव, डायल-112 एवं यातायात नियमों के संबंध में जानकारी साझा की. विद्यार्थियों ने भी खुलकर मंच के समक्ष अपनी बातों को रखा.