महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक अनुराग गुप्ता की अध्यक्षता में आज पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक आहुत की गई. इस बैठक में सुमन गुप्ता, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशि० एवं आधु०, झारखण्ड, इन्द्रजीत माहथा, पुलिस उप-महानिरीक्षक, झारखण्ड जगुआर (एस०टी०एफ०) रांची-सह-नोडल पदाधिकारी, सेन्ट्रल डेस्क डायल-112 रांची, अमित रेणु, पुलिस अधीक्षक, अभियान, हरविन्दर सिंह, पुलिस अधीक्षक, संचार एवं तक० सेवाएँ, झारखण्ड, श्रीराम समद, अपर पुलिस अधीक्षक, सी०सी०आर०, रांची, अमरदीप कुमार एवं राकेश कुमार यादव CDAC Ranchi के Facility Manager भौतिक रूप से तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कलेश Joint Director CDAC एवं बसील जोश Project Engineer CDAC ने भाग लिया.