न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने बुधवार देर रात 5 और उम्मीदवारों की सूची जारी की. इस लिस्ट के साथ ही कांग्रेस अब तक 68 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी हैं. 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव 5 फरवरी को होने है और नतीजे 8 फरवरी को आएंगे.
उम्मीदवारों के नाम
पार्टी ने बवाना (एससी) से सुरेंद्र कुमार, रोहिणी से सुमेश गुप्ता, करोल बाग (एससी) से राहुल धानक, तुगलकाबाद से वीरेंद्र बिधूड़ी और बदरपुर से अर्जुन भड़ाना को मैदान में उतारा हैं. इन पांच उम्मीदवारों के नामों के साथ कांग्रेस ने अब तक 68 सीटों के लिए कैंडिडेट्स की घोषणा की हैं. मंगलवार को पार्टी ने 15 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी, जिसमें पटेल नगर से पूर्व केंद्रीय मंत्री कृष्णा तीरथ और ओखला से पार्षद अरीबा खान को मैदान में उतारा गया.
यहां देखें पूरी लिस्ट