न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: नए कांग्रेस भवन के उद्घाटन के दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा दिए गए भाषण पर सियासत तेज हो गई है. झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि Rahul Gandhi का हालिया बयान, जिसमें उन्होंने कांग्रेस की लड़ाई केवल RSS और BJP के खिलाफ नहीं, बल्कि भारत के खिलाफ भी बताया है, बेहद चिंताजनक और विभाजनकारी है. यह स्पष्ट संकेत है कि कांग्रेस पार्टी और उनके नेता बाहरी शक्तियों, जैसे जॉर्ज सोरोस और उनके समर्थकों के प्रभाव में काम कर रहे हैं.
प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने आगे लिखा कि यह बयान भारतीय राजनीति में एक खतरनाक मोड़ है, जो यह दर्शाता है कि कुछ नेता देश के हितों से अधिक अपनी राजनीति और बाहरी ताकतों के दबाव को प्राथमिकता दे रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि मैं, महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी से अपील करता हूं कि वे इस प्रकार की देशविरोधी और विभाजनकारी बयानबाजी पर सख्त कदम उठाएं. यह सुनिश्चित करना अनिवार्य है कि भविष्य में इस तरह के बयान न दिए जाएं और देश के खिलाफ बोलने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए. अगर आज ही इस पर अंकुश नहीं लगाया गया, तो यह एक खतरनाक प्रवृत्ति का रूप ले सकता है. भारत की एकता और अखंडता के खिलाफ किसी भी प्रकार की बयानबाजी को बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए.