प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: बरवाडीह से छिपादोहर तक सड़क निर्माण कार्य लगभग एक वर्ष से अधूरा पड़ा हुआ है, जिसे पूरा कराने की मांग को लेकर आज भाकपा माले के जिला सचिव बिरजू राम के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उकामाड़ पुल के पास सड़क जाम कर दिया. यह सड़क जाम लगभग 2 घंटे तक रहा, जिससे मुख्य मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई और यातायात प्रभावित हुई.
सड़क जाम का असर विशेष रूप से आज मंगलवार को देखा गया, जब छिपादोहर में बाजार का दिन था और दूर-दराज से व्यापारी अपनी दुकानें लगाने के लिए आते हैं. सड़क जाम के कारण बाजार पर भी गंभीर असर पड़ सकता था क्योंकि यह सड़क बरवाडीह से छिपादोहर की लाइफलाइन मानी जाती हैं.
ग्रामीणों ने यह आरोप लगाया है कि संवेदक ने सड़क निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया और इसके बाद गायब हो गया, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही हैं. इस स्थिति ने जिला प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए अंचलाधिकारी मनोज कुमार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता की. अंचलाधिकारी ने उन्हें आश्वासन दिया कि इस समस्या का समाधान जल्द किया जाएगा. इसके बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त कर दिया.