संतोष कुमार/न्यूज़11 भारत
चांडिल/डेस्क: चांडिल के नीमडीह प्रखंड के चिंगड़ा पारकीडीह ग्राम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला की ओर से 90 दिवसीय जागरुकता एवं आउटरीच अभियान के तहत प्रभात फेरी निकाली गई. इस दौरान डीएलएसए के पीएलवी शुभंकर महतो ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज में जादू-टोना, नशीली दवाओं की लत और साइबर अपराध जैसे खतरों के प्रति जागरूकता फैलाना है ताकि लोग इन खतरों से बच सकें और सुरक्षित रह सकें और यह सुनिश्चित करना है कि लोग अपने कानूनी अधिकारों के बारे में जानें और उनका सही उपयोग कर सकें. ताकि वे अपनी जीवनशैली में सुधार और सशक्तिकरण की ओर कदम बढ़ा सकें. अभियान में पीएलवी साधन महतो, बंधन महतो, क्षेत्रमोहन महतो, विकास महतो, बांसती देवी, मामनी माँझी, पदो मांझी इत्यादि ग्रामीण शामिल हुए.