बसंत कुमार साहू/न्यूज़11 भारत
सरायकेला/डेस्क: आर आई टी पुलिस ने त्वरित उद्वेदन करते हुए दो अपराधी को एक देशी कट्टा एवं दो जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार कर सरायकेला जेल भेजा गया. संजय कुमार गुप्ता प्रतिनियुक्ति हाईवा कम्पनी में अस्टिेंट एच आर के द्वारा लिखित सूचना आर आई टी थाना में दर्ज किया. प्राथमिक में उन्होंने लिखित सूचना दिया था कि गत 04/01/2025 को रात्रि करीब 08 बजे कम्पनी में भूतपूर्व सिक्यूरिटी सुपरवाइजर समीर कुमार झां एवं JSS सिक्योरिटी क्षेत्रीय पदाधिकारी सर्वजीत शर्मा द्वारा जबरन कंपनी में आकर तैनात सिक्यूरिटी गार्ड के साथ गाली गलौज करते हुए उसके तरफ गोली चला दिया.
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया एवं एक देशी कट्टा, दो जिंदा गोली जप्त किया. छापामारी दल में थाना प्रभारी विनय कुमार, पु0अ0नि0 शशि भूषण सिंह मुण्डा, राज कुमार शाह, आराक्षी चंदन कुमार, उमा शंकर सिंह, आनंद मोहन शामिल था.