झारखंड » हजारीबागPosted at: नवम्बर 30, 2024 कई बार नोटिस के बावजूद नहीं हटा जीटी रोड से अतिक्रमण, सीओ ने 24 घण्टे का दिया समय
प्रशासन की बार-बार की कारवाई का भी अतिक्रमणकारियों पर नहीं पड़ रहा कोई असर
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: चौपारण प्रखण्ड के कई दुकानदारों द्वारा जीटी रोड के जमीन दुकान व बोर्ड, होटल खोलकर अतिक्रमण कर लिया गया हैं. वहीं सड़क के किनारे ही बड़े बड़े ट्रक व कॉन्टेनर खड़े कर दिए जाते हैं. जिससे सर्विस रोड पर अतिक्रमण के कारण दुर्घटनाओं का इजाफा के साथ-साथ अन्य वाहन चालकों को मुश्किलों का भी सामना करना हैं. चौपारण प्रशासन द्वारा पड़ता कई बार लिखित सूचना के बाद भी अतिक्रमण कारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंगा. पूर्व बीडीओ सीमा कुमारी भी अतिक्रमण हटाने व साफ सफाई को लेकर लिखित सूचना दुकानदारों को दी थी. सीओ सजंय यादव द्वारा भी लिखित सूचना दिया गया हैं.
सीओ सजंय यादव चौपारण पुलिस के साथ जीटी रोड के चौपारण के केंदुआ मोड़ रोड से चतरा मोड़ चौपारण सामुदायिक अस्पताल तक एनएचएआई के अमीन से नापी करवा-करवा कर कई दुकानदारों को 24 घण्टे के अंदर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जीटी रोड के दोनों तरफ 33 33 फीट तक जो भी अतिक्रमण किए हैं. वे स्वयं हटा लें. अतिक्रमण नहीं हटाने पर बल पूर्वक अतिक्रमण हटाया जाएगा एवं सम्पूर्ण दंड भी वसूला जाएगा. साथ ही सीओ संजय यादव ने अतिक्रमण हटाने में प्रशासन का सहयोग की अपील की. ज्ञात हो कि कई बार अतिक्रमण हटाने की नोटिस के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटना दुकानदारों को हठधर्मिता को दशार्ता हैं.