झारखंडPosted at: दिसम्बर 27, 2024 अयोध्या से आए संतो को सुनने पहुंचे भक्त, राम मंदिर में श्री राम कथा के आयोजन का आखरी दिन
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज यानी 27 दिसंबर को राम मंदिर में श्री राम कथा के आयोजन का आखरी दिन है. अयोध्या से आए संतो को सुनने के लिए भक्तों की लंबी कतार लगी हुई है. यह आयोजन मंदिर के 60वें वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है, जहां मंदिर में अमृत वर्षा महोत्सव का आयोजन है. अयोध्या राम मंदिर से आए कथा वाचक प्रियतम दास महाराज भक्तों को राम कथा सुना रहे है. मंदिर में भक्ति के गीतों और विशेष कथा से पूरे इलाके में भक्तिमय माहौल है. बता दें कि, चुटिया का ये राम मंदिर पूरे रांची का सबसे पुराने मंदिरों में से एक है.