Saturday, Apr 26 2025 | Time 07:53 Hrs(IST)
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में कई जिलों का अधिकतम पारा पहुंचा 40 पार, आसमान से बरस रही आग; जानें कब मिलेगी राहत
झारखंड


राजधानी में क्राइम कंट्रोल को लेकर DGP अनुराग गुप्ता रेस, अधिकारियों को दी ये टिप्स

राजधानी में क्राइम कंट्रोल को लेकर DGP अनुराग गुप्ता रेस, अधिकारियों को दी ये टिप्स
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: रांची जिले में कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को और प्रभावी बनाने के लिए शनिवार को वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक का नेतृत्व झारखंड राज्य के महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक अनुराग गुप्ता ने किया. इस अवसर पर दक्षिणी छोटानागपुर प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उप महानिरीक्षक, वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची, पुलिस अधीक्षक (नगर), पुलिस अधीक्षक (यातायात), पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), जिले के सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी, थाना प्रभारी और यातायात पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे. वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचने पर DGP को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद विशेष शाखा के पुलिस सब-इंस्पेक्टर अनुपम कच्छप की बीती रात हुई हत्या पर शोक प्रकट करते हुए, उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. 

 


 

DGP ने वर्दी और अनुशासन संबंधी दिए निर्देश 

बैठक के दौरान DGP अनुराग गुप्ता ने सभी पुलिस कर्मियों को सख्त निर्देश दिए कि वे अपने-अपने पुलिस प्रतिष्ठानों में हमेशा वर्दी के साथ नेम प्लेट पहनें. उन्होंने जोर देकर कहा कि पुलिस प्रतिष्ठानों में आने वाले सभी आगंतुकों के साथ अच्छा व्यवहार करना और उनकी समस्याओं को सुनकर उनके समाधान के लिए त्वरित और विधिसम्मत कार्रवाई करना प्रत्येक पुलिस कर्मी का कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि नागरिकों के प्रति पुलिस के व्यवहार में संवेदनशीलता और सहानुभूति का होना बेहद जरूरी है. किसी को भी वर्दी की नौकरी मिलना एक वरदान के समान है और सभी पुलिस पदाधिकारी इस वरदान का  सदुपयोग आम जनता की भलाई के लिए करें.

 

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर निर्देश 

DGP अनुराग गुप्ता ने महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए,सभी परिवहन स्थलों, जैसे कि बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पर्याप्त लाइटिंग और सीसीटीवी कैमरों की समय-समय पर जांच और निगरानी का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा के प्रति पुलिस कर्मियों को अधिक संवेदनशील और सतर्क रहना होगा. महिला उत्पीड़न और अपराधों के मामलों में त्वरित कारवाई को उच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया.

 

अपराध नियंत्रण के उपाय बताए 

अपराध नियंत्रण को प्रभावी बनाने के लिए डीजीपी ने सभी थानों को निम्नलिखित निर्देश दिए:

 

1. पूर्व अपराधियों की सूची तैयार करना: सभी थानों को पुराने अपराधियों की एक विस्तृत सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है, ताकि उन पर लगातार नजर रखी जा सके. उन्होंने SSP को जिला के सभी अपराधियों की समेकित सूची बनाने का निर्देश दिया.

2. आसूचना संकलन: DGP ने अपराधियों की गतिविधियों पर लगातार आसूचना संकलन करने और उनकी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया.

3. प्रत्येक दिन वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी: DGP अनुराग गुप्ता ने विशेष निर्देश दिया कि अपराध नियंत्रण के लिए प्रत्येक दिन वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान के तहत(समकालीन)छापेमारी की जाए. सभी थाना प्रभारियों को आदेश दिया गया कि वे वारंटी व अपराधियों पर नकेल कसने हेतु जल्द से जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करें.

4. संपतिमूलक और संगठित अपराध पर रोकथाम: विशेष रूप से सम्पतिमूलक, संगठित अपराध और नारकोटिक्स के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के लिए सभी पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया गया.

 

मादक पदार्थों पर नियंत्रण का निर्देश 

मादक पदार्थों के वितरण और खरीद-बिक्री पर पूर्ण रोकथाम के लिए जीरो टोलरेंस नीति को अपनाने का संकल्प लिया गया है. पुलिस को निर्देश दिया गया है कि वे मादक पदार्थों के उत्पादन, परिवहन, भंडारण, और बिक्री में शामिल लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें. साथ ही गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान के निर्देश दिये. इसके लिए:

 

1. आसूचना संकलन: मादक पदार्थों के व्यापार से जुड़े अपराधियों की जानकारी इकट्ठा करने और उनका नेटवर्क ध्वस्त करने की रणनीति तैयार की गई है.

2. मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी: मादक पदार्थ व्यापार में शामिल मुख्य आरोपियों (Kingpins) की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए विशेष टीमें गठित की जाएंगी. 

3. Backward & Forward Linkage: मादक पदार्थ के व्यापार से जुड़े लोगों के नेटवर्क का पता लगाकर उनके खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. साथ ही बड़ी मात्रा में जप्त मादक पदार्थों के कांडों में गिरोह के सरगना तक पहुंचने का निर्देश दिया

 

भूमि विवाद और भू-माफिया पर कार्रवाई का निर्देश 

भू-माफिया, ज़मीन दलालों को चिन्हित कर भूमि विवाद से जुड़े मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के लिए विशेष निर्देश दिए गए. महानिदेशक अनुराग गुप्ता ने कहा कि यदि एक भी असली भूमि माफिया सूची से गायब मिला तो संबंधित थाना प्रभारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी. 

 

1. लंबित कांडों की समीक्षा: भूमि विवाद से संबंधित लंबित मामलों की समीक्षा की जाएगी और भू-माफियाओं को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

2. सभी अपराधियों के विरुद्ध सर्विलांस प्रोसिडिंग खोलने का निर्देश दिया

 

यातायात व्यवस्था संधारण का निर्देश 

शहर में यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए डीजीपी ने निम्नलिखित निर्देश दिए:

 

1. यातायात पुलिस की तैनाती: प्रत्येक रोड, चौक, और चौराहों पर यातायात पुलिस की नियमित तैनाती सुनिश्चित की जाएगी. इसके लिए विशेष टीमों को तैनात किया जाएगा जो ट्रैफिक की निगरानी करेंगी.

2. ट्रैफिक कंट्रोल में स्लाइडर्स/ बैरियर का उपयोग: यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए डिवाइडर्स का सही तरीके से उपयोग किया जाएगा. सभी सड़कों पर ट्रैफिक संकेतकों की उचित व्यवस्था की जाएगी और ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करवाया जाएगा.

3. अभियान: विशेष अभियान चलाकर बिना हेलमेट, ओवरस्पीडिंग, और गलत पार्किंग जैसे यातायात नियमों के उल्लंघन पर अंकुश लगाया जाएगा.

4. जिले में अधिकाधिक स्थानों यथा पेट्रोल पंप मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स, अपार्टमेंट, बैंक, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, बस स्टैंड , रेलवे स्टेशन आदि पब्लिक प्लेसेज पर सघन प्रयास कर सीसीटीवी लगाने का भी निर्देश दिया गया. 

 

पुलिस को सहयोग करने की अपील 

इस अवसर पर डीजीपी ने जनता से अपील की कि वे पुलिस को सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें. उन्होंने कहा कि पुलिस और जनता के बीच संवाद और सहयोग अपराध नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. बैठक के अंत में अनुराग गुप्ता ने जिले सभी पुलिस उपाधीक्षकों और थाना प्रभारियों को एक टीम के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से निभाने और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाने का आदेश दिया. उन्होंने विश्वास जताया कि ये उपाय रांची जिले में अपराध नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने में सहायक सिद्ध होंगे. यह बैठक अपराध नियंत्रण एवं पुलिस कार्यक्षमता को सुधारने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी.

 


 

 

अधिक खबरें
CUJ में गर्ल्स हॉस्टल के सामने युवक ने की अश्लील हरकत, छात्रों ने कार्रवाई की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
अप्रैल 25, 2025 | 25 Apr 2025 | 8:16 PM

सीयूजे (Central University of Jharkhand) में गर्ल्स हॉस्टल के सामने आकर युवक के द्वारा की गई अश्लील हरकत करने का मामला तूल पकड़ लिया है. मामले को लेकर छात्र छात्राओं ने सीयूजे कैंपस में प्रदर्शन किया. छात्र छात्राएं मामले में कार्रवाई की मांग करते नजर आए. वहीं, प्रबंधन द्वारा कार्रवाई का आश्वाशन दिया गया है.

राज्य के सरकारी अस्पतालों में कर्मियों की अब  नहीं होगी कमी, अस्पतालों में उपलब्ध होंगी सारी आवश्यक मशीनें: अजय कुमार सिंह
अप्रैल 25, 2025 | 25 Apr 2025 | 7:54 PM

स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने अपने कार्यालय में सभी सिविल सर्जन और अस्पताल उपाधीक्षकों के साथ सदर अस्पताल एवं अन्य स्वास्थ्य केंद्रों के संचालन व्यवस्था पर वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से समीक्षा की. उन्होंने सभी को विभागीय संकल्प 58 (21), दिनांक 11. 4.2025 के द्वारा निर्गत 'अस्पताल प्रबंधन हेतु मार्गदर्शिका' के अनुरूप कार्यवाही किए जाने का निर्देश दिया.

चारा घोटाला मामले को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई, CBI की ओर से लालू यादव की सजा बढ़ाए जाने को लेकर याचिका दाखिल
अप्रैल 25, 2025 | 25 Apr 2025 | 7:28 PM

पूर्व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव से जुड़े चारा घोटाला मामले को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सीबीआई की ओर से लालू प्रसाद यादव की सजा बढ़ाए जाने को लेकर याचिका दाखिल की गई है. सीबीआई की अधिवक्ता ने अदालत से समय दिए जाने की मांग की है जिसे अदालत ने स्वीकार किया. मामला देवघर जिले में चारा घोटाले से जुड़ा है. बता दें कि साढ़े तीन साल सजा को और बढ़ाये जाने को लेकर CBI ने याचिका दायर की है.

हत्या के मामले में बाप-बेटा को दोषी करार, 29 अप्रैल को सजा के बिंदु पर होगी सुनवाई
अप्रैल 25, 2025 | 25 Apr 2025 | 7:03 PM

हत्या के मामले में बाप-बेटा को दोषी करार दिया गया है. 29 अप्रैल को सजा के बिंदु पर सुनवाई होगी. अपर न्याययुक्त संजीव झा की कोर्ट ने ये फैसला सुनाया है. आरोपी सूरज उरांव और मोगोचंद्र उरांव कर रहे थे ट्रायल फेस कर रहे थे. दोनों को प्रयुक्त साक्ष्य के आधार पर कोर्ट ने दोषी करार दिया. बता दें कि बेड़ो निवासी सोनी कुमारी ने अपने पति सूरज उरांव के साथ ससूराल वाले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. मोबाइल के लिए हुए मामूली विवाद में सोनी की मां की हत्या कर दी गई थी.

नेपाली राजदूतावास द्वारा आयोजित बिजनेस समिट में झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स की सहभागिता
अप्रैल 25, 2025 | 25 Apr 2025 | 6:46 PM

नेपाली राजदूतावास द्वारा भारत नेपाल इकॉनमिक को-ऑपरेशन की संभावनाओं पर चर्चा हेतु आज पटना में आयोजित बिजनेस समिट में फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों ने शामिल होकर, पूर्वी भारत के क्षेत्र को देश का ग्रोथ इंजन बताया. बैठक में नेपाल के मंत्री तारानाथ अधिकारी, नेपाल के एम्बेसडर डॉ0 शंकर प्रसाद शर्मा, बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स, बिहार इंडस्ट्रीज एसोसियेशन, इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स, एसोचैम, बिरगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी शामिल थे. समिट के आरंभ में नेपाली राजदूतावास द्वारा नेपाल में व्यापार की संभावनाओं से अवगत कराते हुए, एक दूसरे के परस्पर समन्वय से दोनों ही देश के बीच आर्थिक संभावनाओं को गति देने में एक दूसरे के सहयोग को महत्वपूर्ण बताया गया.