Wednesday, Jan 22 2025 | Time 06:29 Hrs(IST)
झारखंड


धनबाद के नये SSP एचपी जनार्दन ने ग्रहण किया पदभार, कहा लॉ एंड ऑर्डर को ठीक रखने पर करेंगें काम

धनबाद के नये SSP एचपी जनार्दन ने ग्रहण किया पदभार, कहा लॉ एंड ऑर्डर को ठीक रखने पर करेंगें काम

न्यूज11 भारत


रांची/डेस्क: सोमवार को धनबाद के नए एसएसपी के रूप में एचपी जनार्दन ने पदभार ग्रहण किया. इस दौरान पुराने एसएसपी संजीव कुमार भी मौजूद रहे. उन्होनें हीं एचपी जनार्दन को पदभार दिलाया.इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए  नए एसएसपी एचपी जनार्दन ने कहा कि पूरी टीम के साथ धनबाद में संगठित अपराध पर अंकुश लगाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.लॉ एंड ऑर्डर को ठीक रखने पर काम करेंगें. इसके अलावा आगामी चुनावों को लेकर भी उन्होनें कहा कि चुनाव को पूरी तरह से स्वतंत्र और निष्पक्ष कराने को भी प्राथमिकता दी जाएगी. 

 

कहा लोगों के साथ मिलकर काम करने का करेंगें प्रयास

नए एसएसपी ने बताया कि वह 7 वर्ष पहले भी धनबाद में ग्रामीण एसपी रह चुके हैं. ग्रामीण एसपी के रुप में उन्होनें  जन सहयोग समिति का गठन किया था.एक बार फिर से पूरे जिला में इस प्रकार की समितियां बनाकर उन्हें सक्रिय करेंगें.महीने में कम से कम दो बार इस समिति की बैठक हर थाना में हो, जिससे हम आम जनता से ज्यादा से ज्यादा जुड़ पाए, इसकी कोशिश की जाएगी. साथ हीं लोगों से अपराध मुक्त समाज बनाने के लिए सुझाव लिये जाएंगें.

इसके अलावा अपराध में युवाओं के बढ़ते कदम को रोकने के लिए भी उन्होनें कहा कि जागरुकता अभियान चलाया जाएगा.गांव-गांव तथा स्कूलों में जाकर छात्रों को जागरूक करने का प्रयास करेंगे.लोगों के साथ मिलकर काम करने की पूरी कोशिश की जाएगी. 
अधिक खबरें
बुढ़मू प्रखंड सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित, विधायक सुरेश बैठा ने सभी विभागों की समीक्षा की
जनवरी 21, 2025 | 21 Jan 2025 | 10:22 PM

मंगलवार को प्रखंड सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई. विधायक सुरेश बैठा ने सभी विभागों की समीक्षा की गई. इस दौरान विधायक ने अपने मत से 50 लाख डिग्री कालेज के लिए अनुदान देना का घोषणा किया। साथ ही 15वें वित्त आयोग और मनरेगा सहित अन्य योजना की वर्तमान स्थिति की जानकारी लिया और विभागीय अधिकारियों से गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने का निर्देश दिया. राशन कार्डधारी को प्रति ईकाई पांच किलो राशन देने की बात कही. अबुआ आवास योजना में लाभूकों को जल्द दुसरी किस्त का भुगतान करवाने का निर्देश दिया. पूरे प्रखंड में नल जल योजना की दयनीय स्थिति से विधायक को अवगत कराया गया. विधायक मद से प्रखंड में 70 चापानल लगाने की बात कही.

आधार कार्ड बनाने के नाम पर अवैध वसूली का खेल, गावां बीआरसी में प्रति आधार 150 से 200 की हो रही थी वसूली
जनवरी 21, 2025 | 21 Jan 2025 | 10:09 PM

बीआरसी परिसर में आधार कार्ड बनाने और त्रुटि सुधार के नाम पर डेढ़ सौ रुपए की अवैध वसूली का मामला प्रकाश में आया जिसके बाद विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह बीआरसी पहुँचकर वहां मौजूद महिलाओं से पूछताछ की जिसमें मामला सही पाया गया. जिसके बाद बीईईओ तितुलाल मण्डल से शिकायत की गई. वहीं मौजूद आधार ऑपरेटर को कड़ी फटकार लगाते हुए. अवैध वसूली नही करने की हिदायत देते हुए. कार्य करने का निर्देश दिया गया. विभिन्न गांवों के दर्जनों स्कूली बच्चों आधार कार्ड नही बनने से निराश होकर वापस लौटना पड़ा. दरअसल इन दिनों सरकारी स्कूली बच्चों का बैंक में खाता खुलवाना अनिवार्य कर दिया गया है. ऐसे में प्रत्येक दिन दर्जनों की संख्या में बच्चे व अन्य लोग आधार कार्ड बनवाने के लिए बीआरसी आते हैं.

बीडीओ महेंद्र रविदास की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक, योजनाओं की हुई समीक्षा
जनवरी 21, 2025 | 21 Jan 2025 | 9:58 PM

प्रखंड सभागार में मंगलवार को बीडीओ महेंद्र रविदास की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक की गई. इसमें मनरेगा, अबुआ आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, 15 वें वित्त आयोग मद, सर्वजन पेंशन और मंईया सम्मान योजना से संबंधित प्रगति की समीक्षा की गयी. बैठक में बीडीओ महेंद्र रविदास ने योजनाओं के क्रियान्वयन से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए.

BREAKING: IAS पूजा सिंघल को बड़ी राहत, निलंबन समाप्त, कार्मिक विभाग में देंगी योगदान
जनवरी 21, 2025 | 21 Jan 2025 | 9:11 AM

झारखंड के प्रशासनिक महकमें इस समय की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. निलंबित IAS पूजा सिंघल को बड़ी राहत मिली है. मंगलवार 21 जनवरी को पूजा सिंघल सस्पेंशन वापस ले लिया गया है. फिलहाल वह कार्मिक विभाग में योगदान करेंगी. मुख्य सचिव के अध्यक्षता में हुए बैठक के दौरान CS ने उन्हें निलंबन मुक्त करने की सीएम से अनुशंसा की थी.

गावां बीआरसी में मासिक गुरु गोष्ठी का हुआ आयोजन
जनवरी 21, 2025 | 21 Jan 2025 | 9:50 PM

मंगलवार को मुख्यालय स्थित प्लस टू हाई स्कूल सभागार में मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया. गुरु गोष्ठी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तितुलाल मण्डल के अध्यक्षता में हुई. गुरु गोष्ठी में कुल 19 मुद्दों पर विस्तारित रूप से चर्चा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. मौके पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तितुलाल मण्डल ने कहा कि आप सबों के मेहनत और ईमानदार प्रयास के बगैर विभागीय योजनाओं एवं दिशा निर्देशों को धरातल पर उतारना बेहद मुश्किल है. उन्होंने जल्द से जल्द सभी विद्यार्थियों का अपार आईडी बनाने का निर्देश दिया.