न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: सोमवार को धनबाद के नए एसएसपी के रूप में एचपी जनार्दन ने पदभार ग्रहण किया. इस दौरान पुराने एसएसपी संजीव कुमार भी मौजूद रहे. उन्होनें हीं एचपी जनार्दन को पदभार दिलाया.इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए नए एसएसपी एचपी जनार्दन ने कहा कि पूरी टीम के साथ धनबाद में संगठित अपराध पर अंकुश लगाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.लॉ एंड ऑर्डर को ठीक रखने पर काम करेंगें. इसके अलावा आगामी चुनावों को लेकर भी उन्होनें कहा कि चुनाव को पूरी तरह से स्वतंत्र और निष्पक्ष कराने को भी प्राथमिकता दी जाएगी.
कहा लोगों के साथ मिलकर काम करने का करेंगें प्रयास
नए एसएसपी ने बताया कि वह 7 वर्ष पहले भी धनबाद में ग्रामीण एसपी रह चुके हैं. ग्रामीण एसपी के रुप में उन्होनें जन सहयोग समिति का गठन किया था.एक बार फिर से पूरे जिला में इस प्रकार की समितियां बनाकर उन्हें सक्रिय करेंगें.महीने में कम से कम दो बार इस समिति की बैठक हर थाना में हो, जिससे हम आम जनता से ज्यादा से ज्यादा जुड़ पाए, इसकी कोशिश की जाएगी. साथ हीं लोगों से अपराध मुक्त समाज बनाने के लिए सुझाव लिये जाएंगें.
इसके अलावा अपराध में युवाओं के बढ़ते कदम को रोकने के लिए भी उन्होनें कहा कि जागरुकता अभियान चलाया जाएगा.गांव-गांव तथा स्कूलों में जाकर छात्रों को जागरूक करने का प्रयास करेंगे.लोगों के साथ मिलकर काम करने की पूरी कोशिश की जाएगी.