झारखंडPosted at: मार्च 09, 2020 मुश्किल में ढुल्लू, अब इस मामले में फंसे विधायक
जमीन हड़पने के आरोप में विधायक समेत आठ पर एसटी-एससी एक्ट के तहत मामला दर्ज

बाघमारा (धनबाद) : बाघमारा से बीजेपी के दबंग विधायक ढुल्लू महतो की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. लगातार उनकी मुश्किलें बढ़ रही है. बीजेपी सरकार जाने के बाद से उनपर लगातार अलग-अलग मामले में प्राथमिकी दर्ज हो रही है. बाघमारा के बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो और उनके सात समर्थकों पर आदिवासियों की जमीन पर कब्जा करने के दो अलग-अलग मामले रविवार की शाम बरोरा थाना में दर्ज किये गये हैं. ये मामले SC-ST एक्ट के तहत दर्ज किये गये हैं. बता दें कि सूबे में बीजेपी सरकार के पतन के बाद ढुल्लू महतो पर लगातार केस हो रहे हैं.
पुलिस कार्रवाई के डर से वह फरार चल रहे हैं. पहली प्राथमिकी मुराईडीह बस्ती निवासी सोना राम मांझी की शिकायत पर दर्ज की गयी. इसमें बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो समेत कई लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसमें बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के समर्थकों के खिलाफ एकजुट होकर हमला करने, धमकी देने और आदिवासी जमीन हड़पने का आरोप लगाया गया है. शिकायतकर्ताओं ने कहा है कि दरिदा मौजा में एक एकड़ अड़सठ डिसमिल जमीन हड़प ली गयी है.