न्यूज़11भारत
दुमका/डेस्क: दुमका के शिकारीपाड़ा प्रखंड के सोनाढाब गांव में महामारी फैल गई है. तीन महिलाओं की मौत डायरिया से हुई है. जबकि दो की हालत गंभीर है. जिसे दुमका मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिकारीपाड़ा से रेफर किया गया है. शुक्रवार को मेडिकल टीम के साथ हल्की झड़प होने के पश्चात अंचल अधिकारी शिकारीपाड़ा कपिल देव ठाकुर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी हरिप्रसाद साह एवं पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे. स्थिति का जायजा लेने के पश्चात वापस लौट आए.
इस आशय की पुष्टि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिकारीपाड़ा के चिकित्सा डॉक्टर गौरव भीम मुर्मू ने किया. ग्रामीण बबलू हेंब्रम का कहना है कि हम लोगों के टोला में एक भी चापाकल नहीं है कुआं का दूषित पानी पीते हैं जिसके कारण हम लोग बीमारी के शिकार हो रहे हैं. हम लोगों की सुधि लेने वाला कोई नहीं है.
अभी तक मरने वालों में चीतामुनि हेंब्रम 35 वर्ष पति सकोल मुर्मू, वाहामुनि मुर्मू 23 वर्ष पति डुडगो हंसदा, लुखी मरांडी 33 वर्ष पति कुमर हांसदा है. शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिकारीपाड़ा से दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर करने वालों में दुर्गी हांसदा पति मंडल हेंब्रम, सुमी सोरेन पति देवीधन हांसदा यह सभी ग्राम सोनाढाव के रहने वाले हैं.
मौके पर पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी एजाज आलम ने बताया कि तीन दिनों में तीन की मौत हुई है मेडिकल टीम लगातार गांव पहुंच रही है वर्तमान समय में मैं ग्रामीणों को समझा बुझा दिया है और यहां पर मेडिकल कैंप लगाया जा रहा है लिखे जाने तक डॉक्टर गौरव भीम मुर्मू मौके पर मेडिकल की टीम के साथ पहुंचकर दवा का वितरण कर रहे हैं.