न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: PM नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 12 फरवरी 2024 को श्रीलंका और मॉरीशस में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) सेवाओं में RuPay कार्ड सेवाओं का शुभारंभ किया. इस अवसर को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि आज तीन मित्र देशों भारत, श्रीलंका और मॉरीशस (Sri Lanka and Mauritius) के लिए एक विशेष दिन है जब उनके ऐतिहासिक कनेक्शन आधुनिक डिजिटल कनेक्ट का रूप लेते है.
उन्होंने कहा कि यह लोगों के विकास के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण है. प्रधानमंत्री ने रेखांकित किया कि फिनटेक कनेक्टिविटी सीमा पार लेनदेन और कनेक्शन को और मजबूत करेगी. प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा, "भारत का यूपीआई या यूनाइटेड पेमेंट्स इंटरफेस आज एक नई भूमिका में आया है - भारत के साथ साझेदारों को एकजुट करना".
Digital transactions में होगी आसानी
ज्ञात हो कि श्रीलंका और मॉरीशस के साथ भारत के मजबूत सांस्कृतिक और आपसी रिश्ते को मध्यनजर रखते हुए इसे लॉन्च किया जा रहा है. इस कदम से भारत से श्रीलंका और मॉरीशस की ओर सफर करने वाले भारतीय लोगों को इन दोनों देशों से डिजिटल लेनदेन करने में आसानी होगी. विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस पहल से निर्बाध डिजिटल लेनदेन के जरिए से व्यापक स्तर के लोगों को फायदा होगा और देशों के बीच डिजिटल कनेक्टिविटी बढ़ेगी.
2 फरवरी को France में हुआ था शुभारंभ
बता दें, फ्रांस में भारतीय दूतावास ने 2 फरवरी को पेरिस के एफिल टॉवर में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) को औपचारिक रूप से शुभारंभ किया. जिसपर PM नरेंद्र मोदी ने फीडबैक दिया और कहा की- ये देखकर बहुत अच्छा लगा, खुशी हुई. यह UPI को वैश्विक बनाने की दिशा में एक आवश्यक पहल है. इससे डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा मिलेगा.