न्यूज11भारत
रांची/डेस्क ; यूनियन फोरम ऑफ बैंक यूनियन (यूएफबीयू) ने 24 और 25 मार्च को देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है. इंडियन बैंक्स एसोसिएशन से बात-चीत करने के बाद कुछ सरदार परिणाम नहीं निकलने की वजह से बैंकों के द्वारा ये फैसला लिया गया है. क्रमचारियों के मुख्य मांगो में से सभी पदों पर भर्ती, वर्कमेन और आफिसर डायरेक्टर के पदों को भरने की प्रक्रिया, सप्ताह में 5 दिन वर्किंग डे की मांग. बताया जा रहा है कि हड़ताल से ग्रामीण बैंको के सेवाओं में असर पड़ने की संभावना है. 22 मार्च को चौथे शनिवार और 23 को रविवार की वजह से देश के सभी बैंक बंद रह सकते हैं, वहीं सोमवार और मंगलवार को हड़ताल की वजह से लगातार 4 दिन बैंक बंद रहेंगे.
खबरों से पता चला है कि हड़ताल वापस ले ली गई. है.