न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आजकल गांव में रहने वाले लोग भी छोटे बिजनेस में हाथ डालकर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. अगर आप भी गांव में कम निवेश से अच्छा बिजनेस शुरू करने का सोच रहे है तो हम आपके लिए लेकर आए हैं. तीन शानदार बिजनेस आइडियाज जो आपको अच्छा खासा लाभ दे सकते हैं. ये बिजनेस न केवल कम लागत में शुरू किए जा सकते है बल्कि इनकी डिमांड भी पूरे साल बनी रहती हैं.
रेडीमेड कपड़े का बिजनेस
गांव में अब लोग भी फैशन के प्रति जागरूक हो रहे हैं और नए कपड़े पहनने का शौक बढ़ गया हैं. रेडीमेड कपड़ों का बिजनेस एक बेहतरीन विकल्प हो सकता हैं. आप थोक विक्रेता से कपड़े खरीदकर उन्हें थोड़ा मुनाफा जोड़कर बेच सकते हैं. इस बिजनेस में शुरूआत के लिए 20,000 से 50,000 रुपये का निवेश जरूरी होगा और महीने में 15,000 से 25,000 रुपये तक की कमाई हो सकती हैं.
फास्ट फूड बिजनेस
गाँवों में फास्ट फूड का ट्रेंड भी तेजी से बढ़ रहा हैं. समोसा, पकोड़ा, चाय, बर्गर जैसे स्वादिष्ट फास्ट फूड बेचकर आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए आपको एक छोटी सी दुकान या मोबाइल वैन की जरूरत पड़ेगी. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए 10,000 से 30,000 रुपये का खर्च आ सकता है और यह बिजनेस महीने में 20,000 से 30,000 रुपये तक की कमाई कर सकता हैं.
मशरूम फार्मिंग बिजनेस
मशरूम की खेती भी एक बेहतरीन और कम लागत वाला बिजनेस हैं. आप एक छोटे से कमरे में मशरूम उगा सकते है और इन्हें लोकल बाजारों या होटलों में बेच सकते हैं. इस बिजनेस में शुरूआत के लिए 25,000 से 50,000 रुपये का खर्च आएगा और अगर सही तरीके से खेती की जाए तो महीने में 30,000 रुपये तक की कमाई हो सकती हैं.
गाँव में बिजनेस शुरू करने के लिए आपको बड़े पैमाने पर निवेश की आवश्यकता नहीं हैं. ये छोटे और लाभकारी बिजनेस न केवल आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकते है बल्कि आपके आत्मनिर्भर बनने की दिशा में भी मदद करेंगे. तो अगर आप भी कम पूंजी से मुनाफा कमाने की सोच रहे है तो इन बिजनेस आइडियाज को आजमाएं और अपनी सफलता की कहानी शुरू करें.