न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आए दिन बढ़ रहे साइबर क्राइम में अब एक और नया तरीका जुड़ गया हैं. इन डिजिटल अरेस्ट की घटनाओं के बीच अब डिजिटल तांत्रिक भी कूद पड़े हैं. एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक व्यापारी से डिजिटल तांत्रिक ने ठगी की हैं. अपने व्यापार में चल रहे नुकसान का सामाधान खोजने के लिए व्यापारी ने डिजिटल तांत्रिक से संपर्क किया था.
जानें पूरा मामला
दरअसल, यह मामला साउथ सिटी लखनऊ के रहने वाले एक कारोबारी हेमंत कुमार राय की हैं. हेमंत के कंपनी में अगस्त, 2023 से भारी नुकसान हो रहा था, जिसके कारण वह मानसिक अवसाद में रह रहे थे. उसी बीच उनकी कंपनी में काम करने वाली एक कर्मचारी काम छोड़ कर चली गई. जानकारी के अनुसार, हेमंत की कंपनी में काम करने वाली एक कर्मचारी ने अपना काम छोड़ दिया था. कंपनी का सारा वही संभालती थी. ऐसे में लोगों का मानना था की उसकी वजह से ही नुकसान हो रहा हैं.
ऑनलाइन मिले थे तांत्रिक
हेमंत ने अपने लिए एक अच्छे ऑनलाइन ज्योतिषी की तलाश शुरू कर दी. जिससे उन्हें प्रिया बाबा एस्ट्रोलॉजर के बारे में ऑनलाइन जानकारी हुई. हेमंत ने उनसे संपर्क किया था. पहली फीस के तौर पर हेमंत से 11 हजार की मांग की गई. जिसके बाद हेमंत ने पैसे ट्रांसफर करना शुरू कर दिया. ऐसे करते हुए कई कारण बताकर पैसे की डिमांड की गई, जिसे हेमंत ने पूरा किया था. हेमंत के परिवार पर खतरा और उसके समाधान की बात कहकर हेमंत से 20 लाख रुपए और ट्रांसफर करवाया गया.
64 लाख से अधिक की ठगी
हेमंत के मुताबिक, जब तक वह कुछ समझ पाते तब तक उस तांत्रिक के अकाउंट में कुछ 64 लाख 65 हजार 500 रुपए ट्रांसफर हो चुके थे.
पीड़ित ने साइबर फ्रॉड में दर्ज करवाई रिपोर्ट
इसके बाद पीड़ित ने अपने साथ हो रहे ठगी को देखते हुए बैंक में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई. जिसके बाद तांत्रिक के उपयोग किए गए खाता नंबर को फ्रीज कर दिया गया. उसके बाद बैंक ने हेमंत से साइबर फ्रॉड में रिपोर्ट दर्ज करवाने को कहा. इस पूरे मामले में पुलिस ने गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं.