झारखंडPosted at: मार्च 25, 2025 रांची के सरहुल की तैयारी में जुटी जिला प्रशासन और पुलिस, रूट लाइन का लिया जा रहा है जायजा
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची जिला प्रशासन और पुलिस सरहुल की तैयारी में जुट गई है. सुरक्षा, रूट लाइन सहित भव्य पर्व त्यौहार बनाने को लेकर जायजा लिया जा रहा है.रांची SDM, ADM लो एंड ऑडर,सिटी एसपी ,ट्रैफिक एसपी सहित कई अधिकारी सिरमटोली फ्लाई ओवर पहुंचे. सिटी डीएसपी, कोतवाली डीएसपी, चुटिया थाना प्रभारी सहित कई अधिकारी भी मौजूद रहे. सरहुल पूजा को ध्यान में रखते रूट लाइन का जायजा लिया जा रहा है.