Thursday, Dec 5 2024 | Time 00:39 Hrs(IST)
झारखंड » हजारीबाग


हजारीबाग में रामनवमी, लोकसभा और विधानसभा चुनाव संपन्न पर जिला प्रशासन ने अधिकारियों को किया सम्मानित

यह सम्मान उन सभी की मेहनत और समर्पण का सच्चा प्रतीक है, जिन्होंने इसे संभव किया: डीसी नैंसी सहाय
हजारीबाग में रामनवमी, लोकसभा और विधानसभा चुनाव संपन्न पर जिला प्रशासन ने अधिकारियों को किया सम्मानित

प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत


हजारीबाग/डेस्क: हजारीबाग जिला प्रशासन द्वारा रामनवमी,लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों के सफल और शांतिपूर्ण संचालन में सहयोग करने वाले विभिन्न विभागों, पुलिस प्रशासन और मीडिया प्रतिनिधियों को सम्मानित करने के लिए एक भव्य और ऐतिहासिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में पुलिस विभाग, जिला प्रशासन, कंप्यूटर सेल, मीडिया प्रतिनिधि और अन्य विभागों के अधिकारियों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. उपायुक्त नैंसी सहाय और पुलिस अधीक्षक एसपी अरविंद कुमार सिंह ने व्यक्तिगत रूप से सभी अधिकारियों,कर्मचारियों और मीडियाकर्मियों को यह सम्मान प्रदान किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त नैंसी सहाय ने कहा रामनवमी जैसे महत्वपूर्ण आयोजन के साथ-साथ चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न करना सभी विभागों और सहयोगियों के सामूहिक प्रयासों का नतीजा है. जिला प्रशासन की यह सफलता आप सभी के योगदान के बिना संभव नहीं होती. मैं सभी सम्मानित व्यक्तियों का आभार व्यक्त करती हूं. मैं पूरे जिले की टीम चाहे वह पुलिस विभाग हो, जिला प्रशासन, मीडिया, या अन्य सहयोगी विभाग उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हार्दिक धन्यवाद देती हूं. इस सफलता ने साबित किया है कि जब हम सब मिलकर काम करते हैं, तो हर चुनौती को अवसर में बदला जा सकता है. यह सम्मान उन सभी के समर्पण और परिश्रम का प्रतीक है.

 

इस अवसर पर मीडिया प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने सही और त्वरित जानकारी देकर प्रशासन के प्रयासों को जन-जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने कहा मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, और इन आयोजनों की सफलता में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है. उनकी सटीक और सकारात्मक रिपोर्टिंग ने समाज को जागरूक करने का काम किया. हम उनके इस अमूल्य योगदान के लिए आभार व्यक्त करते है साथ ही कहा की रामनवमी और चुनावों के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस विभाग के लिए एक बड़ी चुनौती थी, लेकिन सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के समर्पण और मेहनत के कारण यह कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. इस सम्मान से हमारी टीम की मेहनत को मान्यता मिलती है और यह हमें आगे और बेहतर काम करने के लिए प्रेरित करता है.

 

इस सम्मान समारोह में बीडीओ, एसडीओ, पुलिस अधिकारी, कंप्यूटर सेल और अन्य विभागों के कर्मचारियों को भी उनकी निष्ठा और समर्पण के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए. यह कार्यक्रम प्रशासन और समाज के बीच विश्वास और सहयोग को और मजबूत करने का प्रतीक बना. इस आयोजन ने जिले के सामूहिक प्रयासों और सफलता को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया, जो प्रशासन और समाज के सभी वर्गों के लिए प्रेरणा स्रोत है.
अधिक खबरें
फेडरेशन ऑफ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर अपराध व ट्रैफिक व्यवस्था पर  की चर्चा
दिसम्बर 04, 2024 | 04 Dec 2024 | 7:47 PM

फेडरेशन ऑफ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के एक प्रतिनिधिमंडल ने सदर थाना सभागार में थाना प्रभारी, ट्रैफिक डीएसपी और अन्य डीएसपी के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की. बैठक का उद्देश्य शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करना और बढ़ती आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाना था. व्यवसायियों से ट्रैफिक व्यवस्था में सहयोग की अपील, व्यवसायियों से आग्रह किया गया कि वे अपनी दुकानों के बाहर सामान अनावश्यक रूप से न रखें.

उपविकास आयुक्त ने किया कल्याणकारी योजनाओं का निरीक्षण, विभागीय प्रगति के दिए निर्देश
दिसम्बर 04, 2024 | 04 Dec 2024 | 7:35 PM

उपविकास आयुक्त इश्तियाक अहमद ने बुधवार को बरही प्रखंड के करसो पंचायत में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का भौतिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं का जायजा लिया. इनमें योजना संख्या 10/2020-21 के तहत डूमरडीह में अशोक कुमार के आम बागवानी, योजना संख्या 11/2020-21 के तहत आरती देवी की जमीन पर बागवानी, योजना संख्या 02/2023-24 के तहत सुनीता देवी की जमीन पर बिरसा कूप निर्माण, सरिता देवी के अबुआ आवास और सविता देवी के अम्बेडकर आवास शामिल थे. निरीक्षण के बाद डीडीसी ने प्रखंड मुख्यालय के सभागार में विभागीय समीक्षा बैठक की. इसमें स्वास्थ्य, बाल विकास परियोजना, अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास, अंबेडकर आवास, शिक्षा, आपूर्ति, मनरेगा और 15वें वित्त आयोग से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई.

हजारीबाग में बढ़ते अपराध पर पुलिस अधीक्षक से विधायकों की शिष्टाचार भेंट, त्वरित कार्रवाई करने की अपील की
दिसम्बर 04, 2024 | 04 Dec 2024 | 7:30 PM

जिले में बढ़ते आपराधिक मामलों और प्रशासनिक मुद्दों को लेकर आज सदर विधायक प्रदीप प्रसाद, बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी, एवं मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो ने पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह से शिष्टाचार भेंट की जिले में अपराधों पर चर्चा विधायकों ने पिछले डेढ़ महीने में हजारीबाग जिले में हुई तीन हत्याओं पर गहरी चिंता जताई.

नौनिहाल बच्चों के निवाले पर सेविका का डाका, पोषाहार से बच्चे हो रहे हैं वंचित
दिसम्बर 04, 2024 | 04 Dec 2024 | 7:25 PM

केरेडारी प्रखंड में आंगन बाड़ी के नौनिहाल बच्चें पोषाहार हैं वंचित हैं. बच्चों के निवाले पर सेविका व अन्य सहयोगी कर्मियों के द्वारा बच्चों के पोषाहार में डाका डाल रहे हैं. मामला केरेडारी प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र मनातू पंचायत के मनातू आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 54 का हैं. यहां के नौनिहाल बच्चें पोषाहार से वंचित हैं. बच्चों को बीते कई माह से सिर्फ खिचड़ी मिलता हैं.

उपायुक्त ने विष्णुगढ़ प्रखंड के अलपिटो पंचायत के मुखिया व उनके पति के विरुद्ध जांच करने का दिया निदेश
दिसम्बर 04, 2024 | 04 Dec 2024 | 7:01 PM

जिला पंचायत राज शाखा हजारीबाग के द्वारा आदेश जारी कर बताया गया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी विष्णुगढ़ के पत्रांक 1422 द्वारा प्राप्त विस्तृत प्रतिवेदन के क्रम में ग्राम पंचायत अलपिटो के मुखिया श्रीमती सुमिता देवी तथा मुखिया पति श्री धनेश्वर यादव के विरुद्ध मनमाने ढंग से कार्य करने एवं सरकारी दस्तावेजों में गलत तरीके से हस्ताक्षर किए जाने, साथ ही मनरेगा योजना के तहत नियम विरुद्ध कुल 19 योजनाओं का निर्माण कराने के क्रम में संबंधित मुखिया, तत्कालीन पंचायत सचिवों एवं अन्य कर्मियों/भेंडरो पर कुल 27,87,811.68 रु सरकारी राशि गबन करने का आरोप अधिष्ठापित किया गया है.