झारखंडPosted at: नवम्बर 13, 2024 जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सदर व इचाक प्रखंड के बूथों का भ्रमण कर मतदान कार्यों का किया निरीक्षण
अभी भी वक्त है शाम पांच बजे तक मतदान किए जा सकते है, इसलिए घरों से निकल कर वोट जरूर करें: उपायुक्त
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: विधानसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत आज 13 नवंबर को हजारीबाग के 20 बरकट्ठा, 21 बरही एवं 25 हजारीबाग के तीन विधानसभा के 1356 बूथों पर शांतिपूर्वक मतदान चल रहा हैं. पूर्वाह्न 11:00 बजे तक तीनो विधानसभा में 29.60 प्रतिशत मतदान पूर्ण हो चुका हैं. सुबह सात बजे से वोटिंग शुरु हो गयी तथा मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा सकता हैं.
मतदान केंद्रों में चल रहे वोट का निरीक्षण करने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय एवं पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने सदर एवं इचाक प्रखंड के कुछ बूथों पर चल रहे मतदान कार्य का निरीक्षण किया. उपायुक्त ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर सुबह से लंबी कतार देखी जा रही है तथा शांतिपूर्ण मतदान हो रहे हैं. बूथों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. मतदान केंद्रों में दिव्यांग मतदाताओं के लिए अलग से व्यवस्था की गई हैं. मतदान केंद्रों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी विशेष सुविधा की गई हैं. उन्हें कतार लगने की जरुरत नहीं हैं. वह सीधे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के लिए मतदान केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये हैं. विभिन्न बूथों में स्कूली बच्चों को वॉलेंटियर्स के रूप में मतदान के कार्य में सहयोग हेतु लगाया गया हैं.