न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आपने ये बात तो सुनी ही होगी कि प्यार धर्म, उम्र, रंग देखकर नहीं होता है. लेकिन क्या ये बात सच कि प्यार एक बार ही होता है? या प्यार कई बार होता है? आज हम आपको एक खबर के बारे में बताने जा रहे है जिसे सुनने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे. इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. जहां एक लड़की ने 19 वर्षीय 12 क्लास के लड़के से शादी कर ली. लेकिन यह शादी उसकी तीसरी शादी थी. जी हां आपने सही सुना. शबनम नाम की लड़की ने इसे पहले दो मुस्लिम लड़कों के साथ शादी की थी. दोनों को तलाक देने के बाद उसने अब हिंदू लड़के से शादी कर ली. शादी से पहले शबनम ने हिंदू धर्म अपनाया और वह शिवानी बन गई. आइए आपको इस बारे में पूरी जानकारी देते है.
क्या है मामला?
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में शबनम का वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि उसने 19 साल के हिंदू लड़के से शादी कर ली. शबनम ने शादी करने से पहले हिंदू धर्म को अपनाया और वह शिवानी बन गई. इसके बाद उसने शिवा नाम के लड़के से जो 12वीं क्लास में पढ़ता है उससे शादी कर ली. बता दें कि शबनम उर्फ़ शिवानी की पहले भी दो शादियां हो चुकी है. उसने अपने पहले पति को तलाक दिया उसके बाद उसने तौफीक से शादी की थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शबनम को तौफीक से तीन बच्चे हुए थे. वह सैदनवाली गांव का रहने वाला था. उसका साल 2011 में रोड एक्सीडेंट हो गया था. इस कारण से वह दिव्यांग हो गया. इस बीच शिवा के साथ शबनम का अफेयर चल पड़ा. इसके बाद तौफीक से उसने 5 अप्रैल को तलाक मांगा. ऐसे में उसे तौफीक ने भी तलाक दे दिया. इसके बाद हिंदू धर्म अपनाकर शबनम ने शिवा से शादी की और अपना नाम शिवानी रख लिया. दाताराम सिंह जो शिवा के पिता है उन्होंने अपने बेटे के फैसले का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि अगर दोनों खुश है तो परिवार भी खुश है. उन्हें बस यही उम्मीद है कि वह दोनों शांतिपूर्वक और प्यार से रहे.
शबनम ने मुझे धोखा दिया-तौफीक
वहीं शबनम के दूसरे पति जिससे उसका तलाक हो गया था उसने कहा कि शबनम ने उसे धोखा दिया है. लेकिन अब वह इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहता है. शबनम को खुदा कभी माफ़ नहीं करेगा. उसने आगे बताया कि उसकी मेरठ में पहले भी शादी हुई थी. उसने पहले पति से तलाक के बाद उससे शादी की अब उसने तीसरी शादी कर ली है.
शादी के बाद शबनम-शिवा का वीडियो वायरल हुआ
शिवा से शादी करने के बाद दोनों कपल का वीडियो भी वायरल हुआ था. वीडियो में दोनों ने कहा था कि कोई भी उनकी जिंदगी में दखलंदाजी न करे. इसके अलावा दोनों ने अपनी मर्जी से साथ रहने की कसम खा कर शादी की है.
मॉर्निंग वॉक से शुरू हुआ प्यार
शबनम और शिवा के बीच प्यार का सिलसिला मॉर्निंग वॉक से शुरू हुआ था. शिवा हर रोज वॉक करने अपने घर से निकलता था. इस दौरान उनकी मुलाकात शबनम से हुई. उस समय से दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई. ऐसे में दोनों का मिलने का सिलसिला बढ़ गया. इसके बाद दोनों ने एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसम खाई और शादी करने का फैसला किया. तौफीक को तलाक देने के बाद उसने हिंदू धर्म अपनाया अपना नाम शिवानी रखा और शिवा से शादी कर ली.