रवि सिन्हा /न्यूज 11 भारत
डुमरी/डेस्क: डुमरी के धावाटांड के समीप देवघर से कतरास लौट रहे डीजे वाहन मधुबन थाना क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिससे डीजे वाहन में सवार आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
स्थानीय लोगों द्वारा सभी घायलों को डुमरी रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया. सभी का प्राथमिक उपचार करने के पश्चात धनबाद रेफर कर दिया गया. घायलों में छोटू भुईया (23) पिता पारस भुईया, सूरज कुमार (18 )पिता आजादी भुईया, प्रीतम कुमार (18) पिता प्रदीप भुईया सहित तीन अन्य लोग हैं जिसका नाम पता नहीं चल पाया है. ये सभी धनबाद जिले के कतरास पंचगढ़ी के निवासी बताए जा रहे हैं.
बताया जा रहा है कि यह सभी डीजे वाहन को लेकर देवघर बारात गए थे जहाँ कतरास लौटने के क्रम मे डीजे वाहन असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.