भरत मंडल/न्यूज11 भारत
गांडेय/डेस्क: गांडेय प्रखंड के बुधुडीह बाजार में सोमवार को देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. बाजार में पैदल चल रहे युवक को तेज रफ्तार आपाची बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे परिजन आनन-फानन में धनबाद ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतक की पहचान बुधुडीह गांव निवासी चिंतामणि बर्मा के 23 वर्षीय पुत्र जय कुमार के रूप में हुई है. यह घटना अहिल्यापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांडेय-जामताड़ा मुख्य मार्ग पर स्थित बुधुडीह बाजार की है. हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. अहिल्यापुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर कागजी कार्रवाई शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेजने की तैयारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि टक्कर मारने वाला बाइक सवार मरगोमुंडा थाना क्षेत्र का रहने वाला है, जो घटना के बाद मौके से फरार हो गया.पुलिस बाइक सवार की तलाश में जुट गई है.