Wednesday, Apr 23 2025 | Time 04:27 Hrs(IST)
झारखंड » गिरिडीह


गांडेय में बीडीओ की अध्यक्षता में हुई समीक्षात्मक बैठक, विभिन्न योजनाओं की हुई समीक्षा

गांडेय में बीडीओ की अध्यक्षता में हुई समीक्षात्मक बैठक, विभिन्न योजनाओं की हुई समीक्षा
भरत मंडल/न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: गांडेय प्रखंड सभाकक्ष में मंगलवार को बीडीओ निशांत अंजुम की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई. बैठक में मनरेगा, 15वीं वित्त आयोग, अंबुआ आवास योजना समेत विभिन्न योजनाओं की क्रमवार समीक्षा की गई.
 
बैठक के दौरान बीडीओ ने निर्देश दिया कि आम बागवानी योजना को लक्ष्यानुसार स्वीकृति देते हुए शीघ्र कार्य प्रारंभ किया जाए. साथ ही सभी रोजगार सेवकों को मानव दिवस की संख्या बढ़ाने का निर्देश भी दिया गया.
 
अंबेडकर आवास योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए बीडीओ ने कहा कि 84 लंबित आवासों को शीघ्र पूर्ण किया जाए. इसके लिए प्रत्येक पंचायत से एक-एक लाभुक का चयन कर कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया. बैठक में मेटेरियल मद में काटी गई रॉयल्टी की जमा प्रक्रिया पर भी चर्चा हुई.
इस मौके पर एमओ नीलेश कुमार, प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी बैजनाथ महतो, 15वीं वित्त के प्रखंड समन्वयक प्रवीण कुमार, बीपीओ मनोज मुर्मू, मनीषा टुडू सहित सभी पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, जेई, बीएफटी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.
 
 
 

 

अधिक खबरें
गांडेय में बीडीओ की अध्यक्षता में हुई समीक्षात्मक बैठक, विभिन्न योजनाओं की हुई समीक्षा
अप्रैल 22, 2025 | 22 Apr 2025 | 5:59 PM

गांडेय प्रखंड सभाकक्ष में मंगलवार को बीडीओ निशांत अंजुम की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई. बैठक में मनरेगा, 15वीं वित्त आयोग, अंबुआ आवास योजना समेत विभिन्न योजनाओं की क्रमवार समीक्षा की गई.

तीन बच्चों का पिता अपने ही चचेरी बहन को बारात से पहले लेकर हुआ फरार
अप्रैल 22, 2025 | 22 Apr 2025 | 11:03 AM

बिरनी प्रखण्ड के एक गांव में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जिसमें तीन बच्चों के पिता ने अपने ही गांव के चचेरी बहन जिसकी बारात थी, ठीक एक दिन पहले ही उसे लेकर फरार हो गया. जानकारी के अनुसार प्रेमी हजारीबाग में रसोइया का काम करता था एवं अपने ही गांव के एक लड़की से प्यार करता था जो रिश्ते में उसकी चचेरी बहन थी. लड़की के पिता ने उसकी शादी तय कर दी जैसे इसकी भनक प्रेमी को लगी.

बुधुडीह में आपाची बाइक की टक्कर से युवक की मौत, गांव में पसरा मातम
अप्रैल 22, 2025 | 22 Apr 2025 | 10:36 AM

गांडेय प्रखंड के बुधुडीह बाजार में सोमवार को देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. बाजार में पैदल चल रहे युवक को तेज रफ्तार आपाची बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे परिजन आनन-फानन में धनबाद ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

देवरी थाना क्षेत्र के सिखरुडीह गांव में पुलिस ने किया महिला का शव बरामद, ससुराल वालों पर परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
अप्रैल 21, 2025 | 21 Apr 2025 | 7:55 PM

देवरी थाना क्षेत्र के सिखरुडीह गांव में देवरी थाना पुलिस द्वारा गांव के एक महिला का शव बरामद किया गया है. मृतक महिला की पहचान उक्त गांव निवासी अशोक पंडित की पत्नी कौशल्या देवी उम्र लगभग 34 वर्ष हुई है. घटना की सूचना पर मृतक महिला के पिता व परिजन पहुंचे व घटना पर आरोप ससुराल पक्ष यानी महिला के पति व उसके घर वालो पर मारपीट का आरोप लगाया परिजनों ने कहा, "इन लोगों ने साजिश के तहत उनके पुत्री की हत्या की है". इधर घटना की सूचना पाकर देवरी पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया. वहीं इस घटना की छानबीन में पुलिस जुटी हुई है.

गैरमजरुआ खास जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण के खिलाफ ग्रामीणों ने उठाई आवाज, सीओ ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
अप्रैल 21, 2025 | 21 Apr 2025 | 3:36 PM

गांडेय अंचल के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पर्वतपुर गांव के लगभग 40-50 ग्रामीणों ने सोमवार को गांडेय प्रखंड कार्यालय पहुंचकर अंचल अधिकारी मो. हुसैन से मुलाकात की और गांव में हो रहे अवैध निर्माण को तत्काल रोकने की मांग की. ग्रामीणों ने बताया कि मौजा पर्वतपुर के खाता संख्या 129, प्लॉट नंबर 2490 में स्थित 17 एकड़ 60 डिसमिल गैरमजरुआ खास जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है. इसी भूमि पर उपस्वास्थ्य केंद्र भी संचालित है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अर्जुनबाद निवासी जुलाब मियां, मंजूर मियां और शिबूआडीह निवासी रोफ मियां इस जमीन पर जबरन निर्माण कार्य करवा रहे हैं.