Thursday, Sep 19 2024 | Time 06:43 Hrs(IST)
 logo img
NEWS11 स्पेशल


क्या आप भी खाते है व्रत में साबूदाना? तो जाने कैसे होता है बनकर तैयार

क्या आप भी खाते है व्रत में साबूदाना? तो जाने कैसे होता है बनकर तैयार

 न्यूज़ 11 भारत 


रांची/डेस्क: साबूदाना, जो कि हिंदू त्योहारों और उपवास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, उसका निर्माण एक दिलचस्प और जटिल प्रक्रिया से गुजरता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर साबूदाना बनाने की प्रक्रिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसने लोगों को इस खास खाद्य पदार्थ की तैयार करने की प्रक्रिया से अवगत कराया है.


साबूदाना की खेती और संग्रहण


साबूदाना दरअसल जड़ में उगने वाली पौधों के फल से प्राप्त होता है. इस फल को पहले खेत से उखाड़ा जाता है. इसे काटकर बड़ी मात्रा में इकट्ठा किया जाता है और ट्रक में डालकर फैक्ट्री की ओर भेजा जाता है.


फैक्ट्री में साबूदाना की तैयारी


फैक्ट्री पहुंचने पर, साबूदाना के फल को जेसीबी की सहायता से कंवेयर बेल्ट पर डाला जाता है. इसके बाद पानी में फल को धोकर उसकी धूल मिट्टी निकाल दी जाती है.


छीलना और पेस्ट बनाना


धोने के बाद फल को एक पीलिंग मशीन में डालकर छील लिया जाता है. छिलने के बाद फल का पेस्ट तैयार किया जाता है. इस पेस्ट को फिर ग्राइंडिंग मशीन में डालकर बारीक पिसा जाता है. 


साबूदाना का अंतिम रूप


पेस्ट को छानकर गूदा निकाला जाता है. इसके बाद पेस्ट को सुखाकर पाउडर बनाया जाता है. इस पाउडर को साबूदाना की खास शेप में ढाला जाता है और अंत में, तैयार साबूदाना को कट्टों में भरकर बाजार में भेजा जाता है.


यह भी पढ़े:कुमार मंगलम बिड़ला ने वोडाफोन आइडिया में बढ़ाई हिस्सेदारी, खरीदे 1.86 करोड़ ज्यादा शेयर


नकली साबूदाना की पहचान


मार्केट में नकली साबूदाना भी आने लगा है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है. असली साबूदाना की पहचान करने के लिए कुछ आसान तरीके हैं:


- असली साबूदाना फीका होता है जबकि नकली साबूदाना अधिक चमकदार और पॉलिश किया हुआ होता है.


- दांत से दबाने पर असली साबूदाना किरकिरा लगता है, जबकि नकली साबूदाना मुलायम होता है.


 


 



अधिक खबरें
खिला काश फूल, मतलब वर्षा ऋतु की विदाई और मां दुर्गा का आगमन
सितम्बर 15, 2024 | 15 Sep 2024 | 1:50 AM

झारखंड में खेत, नदियों के किनारे इस समय आपको सफेद चादर सी बिछी दिखेगी. ये काश के फूल हैं. काश के फूल का झारखंड की संस्कृति में प्रकृति का खास महत्व है, प्रकृति के प्रत्येक पौधे और घास का विशेष महत्व रहा है.

पितृ पक्ष में पितरों के लिए करें ये विशेष कार्य, मिलेगा उनका आशीर्वाद
सितम्बर 15, 2024 | 15 Sep 2024 | 11:08 AM

17 सितंबर से पितृ पक्ष की शुरुआत हो रही है, जो 2 अक्टूबर तक चलेगा. यह अवधि हिंदू धर्म में महत्वपूर्ण मानी जाती है, जिसमें पूर्वजों की श्रद्धा और पूजन का विशेष महत्व है. इस दौरान पितरों के प्रति आदर-भाव प्रकट किया जाता है, और उन्हें आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए विशेष पूजा की जाती है.

Karma Puja 2024: प्रकृति पर्व करमा पूजा आज, जानें क्यों मनाया जाता है करमा पूजा
सितम्बर 14, 2024 | 14 Sep 2024 | 12:16 PM

झारखंड के प्रमुख पर्वों में से एक करम पर्व और पूजा आज राज्यभर में बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. चारों और करम के गीतों की गूंज है. यह पर्व भाई-बहन के अटूट प्रेम और झारखण्ड की समृद्ध संस्कृति और सभ्यता का प्रतीक है. यह पर्व झारखंडवासियों का प्रचीन और पारंपरिक त्यौहार है.

अनंत चतुर्दशी: महत्व और व्रत के लाभ
सितम्बर 14, 2024 | 14 Sep 2024 | 10:38 AM

अनंत चतुर्दशी, भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है. यह विशेष रूप से श्रीहरि विष्णु की पूजा के लिए समर्पित है. मान्यता है कि इस दिन श्रीहरि की पूजा और अनंत सूत्र बांधने से व्यक्ति को 14 वर्षों तक अनंत सुख और फल प्राप्त होते हैं.

क्या आप भी खाते है व्रत में साबूदाना? तो जाने कैसे होता है बनकर तैयार
सितम्बर 11, 2024 | 11 Sep 2024 | 11:54 AM

साबूदाना, जो कि हिंदू त्योहारों और उपवास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, उसका निर्माण एक दिलचस्प और जटिल प्रक्रिया से गुजरता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर साबूदाना बनाने की प्रक्रिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसने लोगों को इस खास खाद्य पदार्थ की तैयार करने की प्रक्रिया से अवगत कराया है.