न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आपने वीडियो लीक के कई मामले सुने होंगे. जैसे कि कई बार OYO रूम, होटल रूम और चेंजिंग रूम में हिडन कैमरा लगा रहता है. इस कारण से कई लोगों की वीडियो लीक हो जाती है. इन छुपे हुए कैमरा को स्पाई कैमरा कहा जाता है. यह कैमरा चोरी छुपे आपके पर्सनल मोमेंट्स को कैद कर लेता है. इसके बाद कुछ शरारती तत्त्व इसे लीक कर देते है. आज इस खबर में हम आपको कुछ तरीके बताएंगे, जिससे आप होटल रूम या चेंगिंग रूम में आसानी से चेक कर सकते है कि वहां हिडन कैमरा है या नहीं.
किस जगह छुपे होते है हिडन कैमरा ?
आपको सबसे पहले इस बात की जानकारी दे देते है की हिडन या स्पाई कैमरा कहा कहा छुपा हो सकता है. यह चार्जर में, बल्ब में, हेलमेट में, स्विच बोर्ड में छुपे रहते है.
हिडन कैमरा कैसे खोजे ?
हिडन कैमरा को खोजने के कई तरीके है. इससे आप आसानी से छुपे हुए हिडन कैमरा को खोज सकते है. अप्प इसे खोजने के लिए मोबाइल फ़ोन और एक्सटर्नल टूल्स का भी इस्तेमाल कर सकते है. आप अपने मोबाइल फ़ोन के कैमरा के मदद से हिडन कैमरा को खोज सकते है. सबसे पहले चेंगिंग रूम या होटल रूम के सारे लाइट्स ऑफ कर ले. इसके बाद आप अपने फोन के कैमरा के मदद से हिडन कैमरा खोज सकते है. जब आप अपने फ़ोन के कैमरा से देखते है और आपको आहार कोई रेड लाइट ब्लिंक करते हुए नजर आती है तो यह हिडन कैमरा हो सकता है.
स्पाई कैमरा डिटेक्टर का करें इस्तेमाल
स्पाई कैमरा को डिटेक्ट करने के लिए आप स्पाई कैमरा डिटेक्टर या बैग डिटेक्टर का इस्तेमाल कर सकते है. इस तरह के प्रोडक्ट्स बाजार में आसानी से मिल जाते है.
मोबाइल एप्लीकेशन भी करते है दावा