Saturday, Feb 22 2025 | Time 00:17 Hrs(IST)
झारखंड » पलामू


क्या आप भी चलती ट्रेन से फेंकते है खाली बोतल? ये छोटी गलती बन सकती है बड़ी मुसीबत

क्या आप भी चलती ट्रेन से फेंकते है खाली बोतल? ये छोटी गलती बन सकती है बड़ी मुसीबत
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: ट्रेन यात्रा के दौरान सफाई एक बड़ा मुद्दा बन चुका हैं. हर दिन लाखों यात्री ट्रेन में सफर करते है लेकिन क्या आप जानते है कि चलती ट्रेन से खाली बोतल फेंकने की एक छोटी-सी आदत आपके लिए खतरनाक साबित हो सकती है? यही नहीं यह गलती न केवल आपकी बल्कि दूसरी यात्रियों की जान भी जोखिम में डाल सकती हैं.

 

कैसे हो सकती है हादसे की वजह?

कभी ध्यान से देखें जब आप पानी की बोतल या अन्य सामान ट्रेन की खिड़की से बाहर फेंकते है तो वह अक्सर पटरियों के चेंजिंग प्वाइंट पर गिर सकता हैं. चेंजिंग प्वाइंट वह स्थान होता है जहां ट्रेन एक पटरी से दूसरी पटरी पर बदलती हैं. अगर किसी कारणवश खाली बोतल इस प्वाइंट पर फंस जाए तो यह ट्रेन के ट्रैक बदलने की प्रक्रिया में विघ्न डाल सकती हैं. इसके अलावा आपने देखा होगा कि ट्रेन अक्सर तेज रफ्तार से एक पटरी से दूसरी पटरी पर जाती है और यही वह समय है जब पटरी का सही स्थिति में होना बेहद जरुरी होता हैं. अगर खाली बोतल या अन्य वस्तु पटरियों के चेंजिंग प्वाइंट पर अटक जाए तो यह ट्रैक स्विच करने में रुकावट डाल सकता है, जिससे बड़ा ट्रेन हादसा हो सकता हैं.

 

एक छोटी सी गलती की बड़ी कीमत

भले ही आपको लगता हो कि ट्रेन से बोतल फेंकना सामान्य है लेकिन यह छोटी सी गलती कभी भी एक बड़े हादसे का कारण बन सकती हैं. ट्रेन की गति और पटरियों का बदलना कोई छोटी बात नहीं है और अगर इस प्रक्रिया में कोई रुकावट आ जाए तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं.अगर आप ट्रेन में सफर करते है तो अगली बार याद रखें कि किसी भी वस्तु को ट्रेन से बाहर फेंकने से पहले इसके खतरों को समझें. 

 

 

अधिक खबरें
6 दिन बीतने के बाद भी दुष्कर्म का आरोपी रंजन सिंह गिरफ्त से बाहर, पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता के नेतृत्व में निकाला गया मशाल जुलुस
फरवरी 19, 2025 | 19 Feb 2025 | 10:08 PM

दुष्कर्म की घटना के 6 दिन बीतने के बाद भी पुलिस दुष्कर्मी रंजन सिंह को गिरफ्तार करने में नाकाम रही है. पुलिस के निष्क्रियता के विरोध में पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता के नेतृत्व में मशाल जुलुस निकाला गया. जुलूस पिपरा हाई स्कूल से पिपरा बाजार होते हुए थाने तक पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया.

क्या आप भी चलती ट्रेन से फेंकते है खाली बोतल? ये छोटी गलती बन सकती है बड़ी मुसीबत
फरवरी 18, 2025 | 18 Feb 2025 | 3:44 PM

ट्रेन यात्रा के दौरान सफाई एक बड़ा मुद्दा बन चुका हैं. हर दिन लाखों यात्री ट्रेन में सफर करते है लेकिन क्या आप जानते है कि चलती ट्रेन से खाली बोतल फेंकने की एक छोटी-सी आदत आपके लिए खतरनाक साबित हो सकती है? यही नहीं यह गलती न केवल आपकी बल्कि दूसरी यात्रियों की जान भी जोखिम में डाल सकती हैं.

पलामू जिले के पांडू में पुलिस ने एक देसी कट्टा के साथ युवक को किया गिरफ्तार
फरवरी 18, 2025 | 18 Feb 2025 | 3:28 PM

पलामू जिले के पांडू पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पांडू थाना क्षेत्र के तिसीबार से आर्म्स एक्ट के अभियुक्त करीब 19 वर्षीय रवि कुमार पिता विनोद राम को देती कट्टा के साथ पांडू पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस दौरान एक देसी कट्टा के अलावा दो मोटरसाईकिल, दो फाइटर (पंच) बरामद किया गया है.गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत मेदिनीनगर भेज दिया गया है एवं अन्य छापेमारी जारी है.

हुसैनाबाद शहरी क्षेत्र में तीन दिनों से कूड़े का उठाव बंद, दुर्गंध से जनता परेशान
फरवरी 17, 2025 | 17 Feb 2025 | 8:14 AM

पलामू/डेस्क: पलामू जिला के हुसैनाबाद नगर पंचायत हुसैनाबाद क्षेत्र के चौक चौराहों व सड़को पर कूड़े-कचरे का अंबार लग गया है. तीन दिनों से कूड़ा कचरा नहीं उठने से हुसैनाबाद नगर पंचायत क्षेत्र की जनता व बाजार आने-जाने वाले लोग परेशान हैं. कूड़ा कचरा से बदबू निकल रही है,

पलामू डीसी ने किया डाल्टनगंज रेल्वे स्टेशन का निरीक्षण, भीड़ नियंत्रण के इंतजाम एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं का लिया जायजा
फरवरी 17, 2025 | 17 Feb 2025 | 6:41 PM

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले के दौरान रेल परिवहन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं एवं अन्य रेल यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर पलामू उपायुक्त शशि रंजन ने धनबाद रेल मंडल के डालटनगज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने प्लेटफॉर्म की लंबाई-चौड़ाई, भीड़ नियंत्रण के इंतजाम, यातायात व्यवस्था, पार्किंग सुविधा आदि का बारिकी से जायजा लिया. उन्होंने महाकुंभ मेले के लिए प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं एवं अपने गंतव्य तक यात्रा करने वाले अन्य यात्रियों को सुगम और सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिले, इसके लिए सभी आवश्यक उपाय लागू किए जाने का निदेश दिया. उन्होंने कहा कि सभी रेल यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सवोच्च प्राथमिकता है.