न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: ट्रेन यात्रा के दौरान सफाई एक बड़ा मुद्दा बन चुका हैं. हर दिन लाखों यात्री ट्रेन में सफर करते है लेकिन क्या आप जानते है कि चलती ट्रेन से खाली बोतल फेंकने की एक छोटी-सी आदत आपके लिए खतरनाक साबित हो सकती है? यही नहीं यह गलती न केवल आपकी बल्कि दूसरी यात्रियों की जान भी जोखिम में डाल सकती हैं.
कैसे हो सकती है हादसे की वजह?
कभी ध्यान से देखें जब आप पानी की बोतल या अन्य सामान ट्रेन की खिड़की से बाहर फेंकते है तो वह अक्सर पटरियों के चेंजिंग प्वाइंट पर गिर सकता हैं. चेंजिंग प्वाइंट वह स्थान होता है जहां ट्रेन एक पटरी से दूसरी पटरी पर बदलती हैं. अगर किसी कारणवश खाली बोतल इस प्वाइंट पर फंस जाए तो यह ट्रेन के ट्रैक बदलने की प्रक्रिया में विघ्न डाल सकती हैं. इसके अलावा आपने देखा होगा कि ट्रेन अक्सर तेज रफ्तार से एक पटरी से दूसरी पटरी पर जाती है और यही वह समय है जब पटरी का सही स्थिति में होना बेहद जरुरी होता हैं. अगर खाली बोतल या अन्य वस्तु पटरियों के चेंजिंग प्वाइंट पर अटक जाए तो यह ट्रैक स्विच करने में रुकावट डाल सकता है, जिससे बड़ा ट्रेन हादसा हो सकता हैं.
एक छोटी सी गलती की बड़ी कीमत
भले ही आपको लगता हो कि ट्रेन से बोतल फेंकना सामान्य है लेकिन यह छोटी सी गलती कभी भी एक बड़े हादसे का कारण बन सकती हैं. ट्रेन की गति और पटरियों का बदलना कोई छोटी बात नहीं है और अगर इस प्रक्रिया में कोई रुकावट आ जाए तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं.अगर आप ट्रेन में सफर करते है तो अगली बार याद रखें कि किसी भी वस्तु को ट्रेन से बाहर फेंकने से पहले इसके खतरों को समझें.