न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: इन दिनों हर जगह कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा हैं. कभी आगरा, राजस्थान तो कभी उत्तराखंड. ऐसे में उत्तराखंड के हरिद्वार से एक दिल दहला देने वाली घटना का खुलासा हुआ हैं. जहां ज्वालापुर के कस्साबान मोहल्ले में आवारा कुत्तों के झुंड ने एक महिला पर हमला कर दिया. इस घटना का खुलासा सीसीटीवी कैमरे के जरिए हुआ हैं.
यह घटना बीते रविवार की है, जब ज्वालापुर निवासी नाजमा पैदल जा रही हैं. तभी अचानक आवारा कुत्तों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया, जिससे वह जमीन पर गिर गई. उसके गिरते ही कुत्तों ने उसे नोचना शुरू कर दिया. यह दृश्य काफी भयावह था लेकिन गनीमत रही कि उसकी चीखे सुनकर आसपास के लोगों ने कुत्तों को भगा दिया. अगर समय रहते वे लोग नहीं पहुंचते तो मामला और भी गंभीर हो सकता था.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस घटना के बाद यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. ज्वालापुर निवासी समाजसेवी आबाद कुरैशी ने इस घटना का वीडियो साझा करते हुए नगर निगम और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए. घायल नाजमा को घटना के तुरंत बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे प्राथमिक उपचार दिया गया. डॉक्टरों क्ले मुताबिक, महिला के शरीर पर कई जगह गहरे घाव आए हैं. हालांकि उसे छुट्टी दे दी गई.
देखें Viral Video: