न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मथुरा के एक गांव में दिल दहला देने वाली घटना का खुलासा हुआ है, जहां एक घरेलू विवाद ने खतरनाक रूप ले लिया हैं. एक पति ने दांतों से अपनी पत्नी के होंठ काट लिए. जिसके कारण महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे लहूलुहान हालत में परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे. पीड़िता को कुल 16 टांके लगाने पड़े. इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पीड़िता ने अपनी आपबीती कागज पर लिखकर बताई. जिसके बाद उसके पति, देवर और सास के खिलाफ केस दर्ज कराया गया.
मगोर्रा के एसएचओ मोहित तोमर के अनुसार, नगला भुचन की रहने वाली एक महिला ने यह आरोप लगाया है कि शुक्रवार की शाम जब वह अपने घर पर काम कर रही थी, तभी उसका पति विष्णु घर आकर बिना किसी वजह के झगड़े लगा. जब उसे शांत होने के लिए कहा तो वह मारपीट पर उतर आया. महिला ने आगे शिकायत में कहा कि अचानक उसके पति ने उसके होंठ काट लिए, जिससे वह घायल हो गई. घर पर मौजूद उसकी बहन जब बचाव करने आई तो उसे भी मारा गया.
महिला ने यह भी कहा कि जब उसने अपने पति की हरकत के बारे में अपनी सास और देवर से शिकायत की तो उन्होंने कुछ नहीं कहा बल्कि उसके साथ ही बदतमीजी करने लगे और मारपीट भी की. इस घटना के बाद पीड़िता के पिता ने उसके साथ पुलिस स्टेशन में पति विष्णु, सास और देवर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.