न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज के टाइम में Ghibli ट्रेडिंग में है, जहां लोग अपनी साधारण तस्वीर को Ghibli स्टाइल में तैयार कर रहे हैं. ऐसे में लोगों को चूना लगाने के लिए साइबर ठग सक्रिय हो गए हैं. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसको लेकर अलर्ट रहने की जरूरत है. कई एक्सपर्ट ने Ghibli स्टाइल फोटो को लेकर अपनी चिंता जारी की है. Ghibli स्टाइल फोटो बनाने के वजह से यूजर्स अपनी फेशियल डिटेल्स को दूसरी वेबसाइट पर भी शेयर कर रहे हैं. अगर ये डेटल्स साइबर स्कैमर्स तक पहुँच जाती है तो ये आपके लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है. दरअसल ChatGPT के अलावा भी कई ऐप और पोर्टल द्वारा Ghibli स्टाइल इमेज बनाने का दावा किया जा रहा है. पर क्या आप जानते हैं कि फेक वेबसाइट तैयार कर स्कैमर्स आपको चुना लगा सकते हैं. आइए आपको बताते हैं इस मामले को डिटेल्स में.
फर्जी वेबसाईट टूल्स से सावधान
ChatGPT के अलावा दूसरी वेबसाइट्स और टूल्स का इस्तेमाल करके Ghibli इमेज बनाने वाले लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. कई लोगों को ये भ्रम होता है कि शायदा वह सिर्फ एक इमेज तैयार कर रहे हैं. ये केवल Ghibli तक सीमित नहीं है, इस प्रक्रिया में हम अपनी फेशियल डिटेल्स भी उस वेबसाइट को सौंप देते हैं. अगर आप भी ChatGPT के अलावा किसी दूसरी वेबसाईट या टूल्स का इस्तेमाल करके Ghibli इमेज बनाते हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है. फेक वेबसाईट पर Ghibli बनाने के चक्कर में आपकी फेस डिटेल्स साइबर ठगों को दे देते हैं, जिसके वजह से आपका फेशियल रिकग्निजेशन डिटेल्स को चोरी कर सकता है और इसका इस्तेमाल कर आपका फोन आदि अनलॉक किया जा सकता है. साइबर ठग सोशल मीडिया पर फोटो टैग कर सकते हैं या फिर अलग-अलग डिजिटल सर्विस का आपकी डेटल्स की मदद से एक्सेस कर सकते हैं. बात ये है कि ये चीज आपको नुकसान पहुंचा सकती है.
फेस डिटेल्स से मिल जाता है कई एक्सेस
आपको बता दें कि, कई ऐप्स को फेस रिकग्निशन की मदद से अनलॉक किया जा सकता है. ऐसे में साइबर क्रिमिनल्स आपके डेटल्स को चोरी कर इन ऐप्स को फेस रिकग्निशन की मदद से अनलॉक कर सकते हैं और UPI Pin का इस्तेमाल कर आपके अकाउंट से रुपये ट्रांसफर कर सकते हैं.
Ghibli Image बनाते वक्त रखें ध्यान
अगर आपको भी Ghibli Image बनाना है तो हमेशा ऑफिशियल वेबसाइट/ऑथेंटिक वेबसाइट का इस्तेमाल करें. बता दें कि साइबर स्कैमर्स इनसे मिलती-जुलती डोमेन बनाते हैं और फिर भोले-भाले लोगों के साथ ठगी को अंजाम देते हैं. ऐसे में आपको फ्री और सस्ते के झांसे में नहीं फंसना चाहिए. साइबर स्कैमर्स लोगों को चूना लगाने के लिए सस्ते और फ्री जैसे झांसे देते हैं. आपको सस्ते प्लान या फिर प्री-सर्विस के बारे में बताया जाता है. झांसा में फँसने से आपकी डिटेल्स आदि को चोरी कर सकते हैं.
क्या है Ghibli
पेंटिंग जैसी सॉफ्ट कलर टोन, डिटेलिंग और मैजिकल थीम का होने के वजह से Ghibli स्टाइल फोटो इंटरनेट पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Ghibli स्टाइल फोटो की शुरुआत मशहूर फिल्म डायरेक्टर हयाओ मियाजाकी (Hayao Miyazaki) ने जापान में अपनी मशहूर एनीमेशन कंपनी द्वारा की गई थी. हयाओ मियाजाकी को Spirited Away, My Neighbor Totoro और Kiki's Delivery Service जैसी शानदार फिल्मों के लिए जाना जाता है.