स्वास्थ्य सेवाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना प्राथमिकता: डॉ. चौधरी
न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: किशनगंज डॉ. राज कुमार चौधरी ने किशनगंज के 21वें सिविल सर्जन के रूप में पदभार ग्रहण किया. सिविल सर्जन कार्यालय में उनके स्वागत में समारोह हुआ. प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. मंजर आलम ने उन्हें पदभार सौंपा. इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे. डीपीएम डॉ. मुनाजिम, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार, एनसीडीओ डॉ. उर्मिला कुमारी, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. अनवर हुसैन, स्वास्थ्य समिति और कार्यालय के अन्य कर्मियों ने उनका स्वागत किया. पदभार ग्रहण करने के बाद डॉ. चौधरी ने जिले के स्वास्थ्यकर्मियों से संवाद किया. उन्होंने उनकी समस्याएं, ज़रूरतें और क्षेत्रीय चुनौतियां जानी.
डॉ. चौधरी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना प्राथमिक लक्ष्य है. इसके लिए टीम वर्क जरूरी है. उन्होंने जनजागरूकता अभियान, नियमित टीकाकरण, पोषण और गैर संचारी रोगों की रोकथाम को अहम बताया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने सदर अस्पताल की व्यवस्था देखी. सफाई व्यवस्था पर ध्यान देने की बात कही. दवाइयों के स्टॉक की जांच की गई. हॉस्पिटल मैनेजर को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए.
डॉ. चौधरी ने कहा कि अस्पताल में दलालों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. जो एंबुलेंस चालक मरीजों को बहला-फुसलाकर निजी नर्सिंग होम ले जा रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. इस बयान के बाद दलालों और निजी एंबुलेंस चालकों में हड़कंप मच गया है. आम लोगों को बेहतर सुविधा देने के प्रयास किए जा रहे हैं.