प्रभात कुमार/न्यूज11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्कः गुरुवार को बहरागोड़ा के मानुषमुड़िया सरस्वती शिशु मंदिर में संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉ संजय गिरी ने उपस्थित बुजुर्गों तथा ग्रामीणों के हाथों पानी टंकी सह पाइपलाइन कनेक्शन का शिलान्यास किया. बीते दिनों स्कूल में पानी टंकी नहीं होने के वजह से बच्चों को पानी पीने के लिए काफी समस्या का सामना करना पड़ता था.
बच्चों को घर से पानी लाकर स्कूल में पीना पड़ता था. इस स्थिति को देखते हुए डॉ संजय गिरी ने स्कूल में बोरिंग कराकर पानी टंकी सह पाइपलाइन कनेक्शन का व्यवस्था करवाया जहां पर अब बच्चों को पानी की कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. बता दें कि बीते एक साल से बहरागोड़ा के मानुषमुड़िया गांव के 10,000 लीटर जलमीनार खराप पड़ा हुआ है. जिससे ग्रामीणों को पानी के लिए काफी परेशानी हो रहा है. वहीं, ग्रामीणों ने कहना है कि जब जल मीनार ठीक थी. तब 110 घरों को सुबह और शाम पानी मिल जाती थी.
ये भी पढ़ें- आज धनबाद दौरे पर होंगे PM मोदी, सिंदरी में हर्ल कारखाने का करेंगे उद्घाटन
मौके पर राशू भुइयां,सुभम भोल,सपन मन्ना,गौरब भोल,चंचल मंडल,मुनमुन साहा, सोदेश भोल,मोनी भोल,बिशाल कुमार,अभिषेक कुमार आदि उपस्थित थे.