न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उत्तर प्रदेश के महराजगंज में एक नवविवाहित जोड़े का हनीमून ट्रिप महज 10 दिन बाद एक हैरान कर देने वाली घटना में बदल गया. गोवा में घूमने गए इस जोड़े के बीच ऐसा झगड़ा हुआ कि दुल्हन ने अपनी पति को वहीं छोड़कर फ्लाइट से घर लौटने का फैसला लिया. इसके बाद दुल्हन सीधे ठाणे पहुंची और अपने डॉक्टर पति समेत उसके परिवार के 7 लोगों के खिलाफ मारपीट, देहज उत्पीड़न और अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कराया.
जानकारी के मुताबिक, दुल्हन महाराजगंज जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली हैं. उसकी शादी 12 फरवरी को निचलौल क्षेत्र के रत्नेश गुप्ता के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही दुल्हन के ससुराल वालों ने उसे प्रताड़ित किया, जिसके बाद मायके वाले ससुराल पहुंचे और मामला शांत किया.
हनीमून पर घटी भयावह घटना
19 फरवरी को नवविवाहित जोड़ा गोवा हनीमून के लिए गया, जहां पति ने दुल्हन के साथ मारपीट की. पति की इस हरकत के बाद दुल्हन बेहद घबराई हुई थी और मायके वालों को इसकी सूचना दी. जिसके बाद 22 फरवरी को दुल्हन को फ्लाइट से गोवा से वापस बुलाया गया. जब वह घर पहुंची तो उसने पुलिस को सारी जानकारी दी.
पीड़िता ने बताया कि पति ने गोवा में उसका गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की. पुलिस ने उसकी शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की और मारपीट, दहेज उत्पीड़न और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया. पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने बताया कि इस मामले की जांच जारी है और सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी.