न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया में मच्छर के काटने से खतनाक बुखार होता है. इन बिमारियों में वक्त रहते अगर इलाज ना हो तो व्यक्ति की जान भी जा सकती है. WHO के रिपोर्ट के मुताबिक डेंगू शॉक सिंड्रोम और डेंगू हैमरेजिक फीवर होने पर 44 प्रतिशत मरीज की मौत भी भी हो जाती है. डेंगू के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे है. इस वर्ष सिर्फ दिल्ली में 6 गुना केस मिले है. खतरा सिर्फ दिल्ली में ही नहीं बल्कि रास्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब और हरियाणा के लोगों को भी है. मच्छरों का डंक आपके लिए जानलेवा न बने इसलिए आपको सावधानी बरतनी चाहिए. आइए कौन सी चीज खाने से डेंगू मलेरिया में प्लेटलेट्स बढ़ते हैं.
डेंगू सेर पीड़ित मरीज के शरीर में प्लेटलेट्स का कम होने पर स्थिति खतरनाक हो जाती है. जिससे लो ब्लड प्रेशर और दिमाग पर असर होता है. इस स्थिति में पीड़ित व्यक्ति का ब्रेन डेड भी हो सकता है.
डेंगू के दौरान ऐसे बढ़ाये प्लेटलेट्स
डेंगू के दौरान प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए लौकी की जूस में शहद मिलाकर पीना फायदेमंद होता है. इसके साथ ही आप नाश्ते में अनार और अंजीर भी खा सकते है. वहीं एलोवेरा जूस, व्हीटग्रास जूस, पपीते के पत्तों का जूस, गिलोय का जूस और कद्दू के बीज खाने से भी प्लेटलेट्स बढ़ते है. इसके साथ ही डेंगू में मरीज को पानी ज्यादा पीना चाहिए. रोजाना नारियल पानी और तुलसी के पत्ते को उबालकर पानी पीने से भी फायदा मिलेगा.