न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मध्य प्रदेश के जबलपुर में मेट्रो बस ड्राइवर की लापरवाही का एक खतरनाक मामला सामने आया है, जिससे न केवल यात्रियों की जिंदगी खतरे में पड़ी बल्कि एक और दुर्घटना का डर भी सामने आया हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में दिख रहा है कि बस का ड्राइवर स्टेयरिंग संभालते हुए मोबाइल पर रील देख रहा था. इस दौरान बस तेज रफ्तार से सड़क पर दौड़ रही थी और यात्रियों की जान को खतरा बना हुआ था.
वीडियो में साफ दिख रहा है कि ड्राइवर का ध्यान पूरी तरह से मोबाइल स्क्रीन पर था जबकि बस की गति तेज थी. जब यात्रियों ने उसे टोका और ध्यान देने की अपील की, तब भी ड्राइवर ने उनकी बातों को नजरअंदाज किया और मोबाइल पर वीडियो देखता रहा. इस लापरवाही के कारण न केवल यात्रियों को डर का सामना करना पड़ा बल्कि गंभीर हादसे का भी खतरा था. वीडियो वायरल होते ही लोगों ने ड्राइवर की कड़ी आलोचना शुरू कर दी और प्रशासन ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की. मामले की गंभीरता को देखते हुए जबलपुर पुलिस ने जांच शुरू कर दी.