न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची में गांजा सहित प्रतिबंधित दवाई बेचने वाला नशे के तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ा है. गिरफ्तार संतोष कुमार साहू रांची के चान्हों थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर में अवैध तरीके से नशे का कारोबार करता था. गिरफ्तार आरोपी के पास से 4.50 ग्राम गांजा, प्लाष्टिक के डब्बे में गाँजा भरा हुआ 95 (पनचानबे) पीस सिगरेट, BLAZE UP लिखा हुआ काला रंग का 15 (पन्द्रह) पीस डब्बा, प्रत्येक डब्बा में एक-एक पीस गांजा भरा हुआ सिगरेट, कुल 110 पीस सिगरेट, प्रतिबंधित दवाई ONEREX सिरप 04 पीस, 70 (सत्तर) पीस वाईटनर 45 पीस गांजा पीने वाला मिट्टी का चिलम, करीब 5 केजी गांजा के साथ 95 पिस सिगरेट में भरा हुआ गांजा,और प्रतिबंधित दवाई ONEREX सिरप सहित कई नशीले पदार्थों को जप्त किया गया है.