झारखंडPosted at: अप्रैल 19, 2025 1200 रुपए के रिश्वत मामले में रामचंद्र शर्मा साक्ष्य के अभाव में किए गए बरी
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- 1200 रुपए रिश्वत मामले में ट्रायल फेस कर रहा वन विभाग के आरक्षी रामचंद्र शर्मा साक्ष्य के अभाव में कोर्ट के द्वारा बरी कर दिए गए हैं. मामला 2003 की बताई जा रही है, इसमें लकड़ा तस्करों से पैसा लेकर लकड़ी से भरा गाड़ी को पास करने का आरोप था. बता दें इस आरोप मे 1200 रुपए रिश्वत के रुप में लेने लगाया गया था. अभियोजन पक्ष के द्वारा 4 गवाह पेश किए गए पर आरोपी पर लगे आरोप को सिद्ध नहीं कर सके.