झारखंड » सिमडेगाPosted at: दिसम्बर 26, 2024 पैसे के लिए मां से झगड़ा कर नशे में धुत में बेटे ने खाया जहरीली कीटनाशक, हालत गंभीर
आशीष शास्त्री/न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा के टैसेरा में नशे में धुत एक बेटे ने पैसे के लिए अपनी मां से झगड़ा करने के बाद खाया जहरीली कीटनाशक. जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई हैं. बताया गया कि टैसेरा निवासी रितेश तिर्की कहीं से क्रिसमस की पार्टी मना कर देर रात नशे में धुत अपने घर लौटा. इसके बाद वह अपनी मां से पैसे मांगते हुए झगड़ा करने लगा. इसपर उसकी मां ने उसे पैसे देने से इनकार करते हुए उसे शराब पीने के लिए डांटा. जिससे गुस्सा कर वह जहरीली कीटनाशक खा लिया. जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी. तब उसके परिजन उसे आज अहले सुबह सदर अस्पताल लेकर आए. जहां उसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे रिम्स रेफर कर दिया गया.