न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः अवैध रूप से चल रहे बस के खिलाफ डीटीओ और ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार को अभियान चलाया. जिला परिवहन पदाधिकारी, रांची के द्वारा बूटी मोड क्षेत्र में बसों के अवैध पार्किंग एवं कागजातों, टैक्स, फिटनेश, इंश्यारेन्स, प्रदूषण प्रमाण पत्र, परमिट, ड्राईविंग लाईसेंस आदि की जांच की गई. साथ ही वैसे बस जिनका ठहराव बूटी मोड में नहीं रहने के बावजूद अनाधिकृत रूप से ठहराव कर यात्रियों का बैठाया जा रहा था, उक्त बसों का निर्गत परमिट के शर्तो का उल्लंघन करने एवं कागजात पूर्ण नहीं रहने के कारण कुल 14 वाहनों से 128800 का दंड अधिरोपित किया गया.