झारखंड » सरायकेलाPosted at: दिसम्बर 31, 2024 जंगल में बाघ द्वारा बैल मारने के कारण चांडिल वन क्षेत्र पदाधिकारी ने खुंटी एवं तुलग्राम के ग्रामीणों को अपने अपने घर में सचेत रहने का जारी किया निर्देश
बसंत कुमार साहू/न्यूज़11 भारत
सरायकेला/डेस्क: चांडिल प्रखण्ड के मारांगखारा जंगल में बाघ द्वारा एक बैल का शिकार करने के कारण चांडिल वन क्षेत्र पदाधिकारी शशि प्रकाश ने चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी विकास राय को सूचित किया. चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी विकास राय ने ज्ञापांक संख्या 1224 दिनांक 31/12/2024 में निर्देश दिया है कि खुंटी एवं तुलग्राम के सटे जंगल में बाघ द्वारा बैल को मार दिए जाने की अनुमानित सुचना प्राप्त है. इसलिए जंगल से सटे ग्रामीणों को अपने घर में सुरक्षित एवं सचेत रहने का निर्देश दिया है.