प्रभात कुमार/न्यूज़ 11 भारत
जमशेदपुर/डेस्क: पश्चिम बंगाल में कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) ने झारखंड के मैथन और पंचेत बांधों से और पानी छोड़ दिया है. इसके कारण बंगाल के कई जिलों में बाढ़ आ गई है. इस दौरान बंगाल के पाउसकुड़ा क्षेत्र में एन एच पर पुल डूब जाने से ट्रैकों की लंबा लाइन लग जाने से पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा तक एनएच 49 पर 20 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है. एनएच पर धीरे-धीरे जाम का दायरा बढ़ने लगा है. जमशेदपुर-कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग 49 पर अचानक देर रात से लगे जाम से ट्रक चालक बेहद परेशान है. एनएच के किनारे ट्रक खड़े हैं और जाम खुलने का इंतजार कर रहे हैं.
कई ट्रक चालकों ने ट्रक के नीचे गैस लगाकर खाना बनाना शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि. पश्चिम बंगाल में डीवीसी द्वारा पानी छोड़े जाने से उत्पन्न बाढ़ की स्थिति के बाद सीएम ममता बनर्जी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बाद अगले तीन दिनों तक बंगाल की सीमा पर झारखंड से आने वाले वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. इस आदेश के बाद बंगाल में सीमा पर पुलिस अधिकारी और जवान तैनात कर दिए गए हैं. ममता बनर्जी के कदम से सहमा झारखंड मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल में आई बाढ़ के लिए डीवीसी को जिम्मेदार ठहराया है और केंद्र पर उनकी मांगों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही उन्होंने बंगाल के विभिन्न जिलों में आई बाढ़ को साजिश करार दिया है.रात तक दोनों सीमा पर वाहनों की लंबी कतार लग चुकी थी. फिलहाल बहरागोड़ा में बंगाल बॉर्डर पर पुलिस ने जाम लगा के रखा है.