मनीष मंडल/न्यूज 11 भारत
बेंगाबाद/डेस्क : झारखंड सरकार की मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना, का लाभ न मिलने से कई पंचायतों की महिलाएं परेशान हो गई हैं। बेंगाबाद प्रखंड के भंडारीडीह पंचायत की महिलाओं ने प्रखंड कार्यालय पहुँचकर अपनी समस्याएं उजागर कीं और अपनी भड़ास निकाली।
महिलाओं ने बताया कि उन्होंने इस योजना का फॉर्म भरा था, लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी उन्हें इसका लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा, "सरकार अलग-अलग जिलों में जाकर इस योजना की उपलब्धियाँ गिना रही है, लेकिन धरातल पर हमारी स्थिति कुछ और ही है।"
एक महिला ने बताया कि जब उन्होंने आंगनबाड़ी सेविका से संपर्क किया, तो उन्हें पंचायत भवन जाने के लिए कहा गया। वहाँ जाकर फिर से ब्लॉक जाने का निर्देश मिला, लेकिन वहाँ से भी उन्हें वापस पंचायत भवन भेज दिया गया। इस चक्कर में वे पूरी तरह से निराश और परेशान हो गई हैं।
महिलाओं का कहना है कि यदि सरकार उन्हें मैया सम्मान योजना का लाभ देना चाहती है, तो उन्हें बिना परेशान किए यह लाभ पहुँचाना चाहिए। इसके अलावा, कुछ महिलाओं ने यह भी आरोप लगाया कि पंचायत सचिवालय में काम करने वाले ऑपरेटर पैसे की मांग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अगर पैसा दिया जाता है, तो उनका काम जल्दी होता है, लेकिन बिना पैसे के कोई मदद नहीं की जाती।
महिलाओं ने सरकार से अपील की है कि इस भ्रष्टाचार को रोका जाए और उन्हें समय पर योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने विभाग से इस मुद्दे पर पहल करने की भी मांग की है, ताकि वे भी इस योजना का सही लाभ प्राप्त कर सकें।