न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के सभी निबंधन कार्यालयों, विशेषकर रांची में, रजिस्ट्री और विवाह निबंधन का कार्य हाल के दिनों में प्रभावित हुआ है. तकनीकी समस्याओं के चलते स्टांप और फीस जमा करने वाली कुबेर वेबसाइट पर भुगतान संभव नहीं हो पा रहा है, जिससे अन्य चालान भी नहीं कट रहे हैं. इस स्थिति के कारण रजिस्ट्री और अन्य ऑनलाइन भुगतान से संबंधित कार्य ठप हो गए हैं.
जानकारी के अनुसार, यह समस्या शनिवार से शुरू हुई थी, जिसके चलते सोमवार को लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ा. वहीं, आज मंगलवार को निबंधन कार्यालय खुलने पर बड़ी संख्या में अधिवक्ता और आम लोग अपने कार्य के लिए पहुंचे, लेकिन उनमें से अधिकांश को निराश होकर लौटना पड़ा.
कार्य में बाधाओं के कारण घर, जमीन, फ्लैट और अन्य दस्तावेजों की रजिस्ट्री कराने आए लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा हैं. जानकारी के अनुसार, रांची जिले में प्रतिदिन लगभग 100 दस्तावेजों का निबंधन होता है, जो सरकार के लिए राजस्व का स्रोत है. लेकिन कुबेर प्रणाली के सही तरीके से कार्य न करने के कारण यह संख्या दहाई तक भी नहीं पहुंच पा रही है, जिससे राज्य सरकार को राजस्व में महत्वपूर्ण हानि हो रही है.