न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज के डिजिटल जमाने में लोगों के कई सारे काम काफी आसन हो चुके है. आप कभी भी कही भी जो चाहे वो मंगवा सकते है चाहे वह टैक्सी हो या राशन या दवाइयां. डिजिटल युग में बच्चो को भी पढ़ाई में काफी मदद मिलती है. वह घर बैठे इन्टरनेट के जरिए कई साड़ी चीजें सीख सकते है. लेकिन ज्यादातर बच्चे इंटरनेट का गलत इस्तेमाल करते है. कईयों को इसकी लत लग जाती है. उन्हें ऑनलाइन वीडियो देखने, गेम खेलने और भी कई साड़ी चीजों की लत लग जाती है. इस कारण वह गलत रास्ते में चले जाते है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी खबर के बारे में बताने जा रहे है, जिसे सुनने के बाद आप अपना माथा पकड़ लेगे. एक स्कूल के पांचवी, छठी, सातवीं और आठवीं कक्षा के 25 बच्चों के हाथों पर ब्लेड के निशान पाए गए. जी हां आप सही सुन रहे है. लेकिन इसके पीछे के कारण कोई इंटरनेट या ऑनलाइन गेम नहीं है, बल्कि इसके पीछे का कारण 'Truth and Dare' गेम है. आइए आपको इस बारे में पूरी जानकारी देते है.
गुजरात के अमरेली जिले से एक बहुतही हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. मुंजियासर प्राथमिक स्कूल में पांचवीं, छठी, सातवीं और आठवीं कक्षा के 25 बच्चों के हाथों पर ब्लेड के निशान पाए गए. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. इस घटना को लेकर स्कूल प्रस्शासन से अभिभावकों ने जवाब मांगा है. लेकिन इस घटना को लेकर अभिभावकों को संतोषजनक उत्तर नहीं मिले. इस कारण से उन्होंने पंचायत में शिकायत दर्ज कर पुलिस की मदद मांगी.
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक (ASP) जयवीर गढ़वी स्कूल पहुंचे. इसके बाद उन्होंने बच्चों से बातचीत की और CCTV फुटेज भी निकाली. इसके बाद उन्होंने इस घटना का खुलासा किया. पुलिस के अनुसार, यह घटना बल्कि 'Truth and Dare' खेल के दौरान हुई थी. पुलिस ने बताया कि खेल के दौरान सातवीं कक्षा के एक छात्र ने अन्य बच्चों को चुनौती दी. उसने चुनौती में कहा कि जो भी अपने हाथों में ब्लेड मारेगा, उसे 10 रुपए मिलेंगे. अगर जो ऐसा नहीं करेगा उसे 5 रुपए देने होंगे. इस चुनौती के कारण पेंसिल शार्पनर की ब्लेड से 25 से अधिक बच्चों ने अपने हाथों पर कट लगा लिया. इस घटना की जानकारी जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी (DPEO) को दे दी गई है.
इस घटना के बारे में एक अभिभावक को सच पता चलने पर स्कूल में पूछताछ की गई. इसके बाद अभिभावकों के साथ प्रशासन ने बैठक की. यह बात गांव के सरपंच से लेकर आया लोगों तक पहुंच गई. इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. इस घटना को लेकर पुलिस ने स्पष्ट किया कि यह मामला 'Truth and Dare' खेल से जुड़ा है. खेल के दौरान बच्चों ने एक-दूसरे के हाथों पर यह ब्लेड के निशान बनाए है. इसे लेकर ग्रामीणों और अभिभावकों ने स्कूल स्कूल प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं. फिलहाल शिक्षा विभाग और पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर कर रही है.