राजेश कुमार/न्यूज़11 भारत
बोकारो/डेस्क: डीवीसी सीएसआर एवं बोकारो थर्मल अस्पताल की ओर से शनिवार को अरमो पंचायत भवन में निशुल्क सिकल सेल एनीमिया जागरूकता एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का शुभारंभ अरमो पंचायत के मुखिया कथरिना हसदा एवं डॉ.सतीश कुमार ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया.
सिकल सेल एनीमिया के बारे में डॉ. सतीश कुमार ने जानकारी देते हुए बतया की बच्चे के जन्म से लेकर चालीस साल के उम्र तक के लोगो में ये बीमारी होने की संभावना ज्यादा होती है. अगर समय रहते ही सिकल सेल एनीमिया जांच एवं जागरूकता पर धयान दिया गया तो इस बीमारी से निजात पाया जा सकता है. इस शिविर से 97 महिला पुरुष व बच्चों का जांच कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. इस कार्यक्रम में बीटीपीएस हॉस्पिटल की तरफ से कृष्णा कुमार (हेल्थ इंस्पेक्टर),मो.कलीम अंसारी, गौतम मंडल, सीएसआर के भैरव महतो, मेहिलाल मुर्मू आदि लोग उपस्थित थे.