न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज यानी 4 दिसंबर की सुबह तेलंगाना के मुलुगु जिले में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिसने इलाके के लोगों में घबराहट पैदा कर दी. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.3 मापी गई. यह भूकंप सुबह करीब 7:27 बजे आया और इसका असर 200 किलोमीटर दूर हैदराबाद तक देखा गया हैं.
भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों और ऑफिसों से बाहर भागने लगे. हालांकि, अब तक किसी तरह के बड़े नुकसान की सूचना नहीं है लेकिन भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग सड़कों पर आ गए और कई स्थानों पर खौ़फ का माहौल बन गया.
हैदराबाद में भी दिखा असर
मुलुगु जिले के साथ-साथ हैदराबाद में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. लोग घरों में हड़बड़ी में बाहर निकल आए और कुछ देर तक स्थिति सामान्य होने का इंतजार करते रहे. स्थानीय अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर जांच शुरू कर दी है लेकिन अभी तक किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई हैं. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, इस भूकंप के बारे में और जानकारी जुटाने के लिए विशेषज्ञों की टीम जांच कर रही हैं.