न्यूज़11भारत
रांची/डेस्कः ED ने एक बार फिर से झारखंड में कार्रवाई शुरू कर दी है. प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को राजधानी के कई जगहों पर छापेमारी की है. इस छापेमारी में ED ने ग्रामीण विकास मंत्री Alamgir Alam के OSD संजीव लाल के घरेलू नौकर जहांगीर आलम के घर से करोड़ों रूपए बरामद किया है. सूत्रों के मुताबिक जहांगीर के आवास से 40 करोड़ करोड़ रुपए बरामद होने की खबर है. वहीं मंत्री आलमगीर आलम के OSD संजीव लाल के करीबी मुन्ना सिंह के आवास से ईडी ने 3 करोड़ रुपए बरामद किया है. फिलहाल भारी मात्रा में बरामद हुए कैश की मशीन से गिनती की जा रही है. झारखंड में ठेकेदारी के पैसों का खेल काफी बड़ा है. कुछ दिनों पहले ही ED ने पथ निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम को गिरफ्तार किया गया था. अब मंत्री आलमगीर आलम के OSD संजीव लाल के नौकर के घर से हुई इतने बड़े रकम की बरामदगी के बाद से सबके मन में एक ही सवाल है कि आखिर ये संजीव लाल हैं कौन?
कौन हैं संजीव लाल
झारखंड प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी संजीव लाल पिछले 4 वर्षों से ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के OSD हैं. इससे पहले वह पूर्व मंत्री और रांची विधायक सीपी सिंह के भी OSD रह चुके हैं. राज्य में किसी भी पार्टी की सरकार रही हो, वह अब तक अलग-अलग विभाग में कई मंत्रियों के साथ काम कर चूकें हैं. जानकारी के अनुसार संजीव लाल ने अपने रिश्तेदारों व कारीबियों के नाम पर राज्य के अलग-अलग जिलों में कई प्रॉपर्टी खरीद रखी है. इसके अलावा झारखंड के बाहर भी उन्होंने करोड़ों का निवेश कर रखा है.