Friday, Nov 22 2024 | Time 02:54 Hrs(IST)
झारखंड


ED Action in Ranchi: जानिए कौन हैं आलमगीर आलम के OSD संजीव लाल

ED Action in Ranchi: जानिए कौन हैं आलमगीर आलम के OSD संजीव लाल
न्यूज़11भारत

रांची/डेस्कः ED ने एक बार फिर से झारखंड में कार्रवाई शुरू कर दी है. प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को राजधानी के कई जगहों पर छापेमारी की है. इस छापेमारी में ED ने ग्रामीण विकास मंत्री Alamgir Alam के OSD संजीव लाल के घरेलू नौकर जहांगीर आलम के घर से करोड़ों रूपए बरामद किया है. सूत्रों के मुताबिक जहांगीर के आवास से 40 करोड़ करोड़ रुपए बरामद होने की खबर है. वहीं मंत्री आलमगीर आलम के OSD संजीव लाल के करीबी मुन्ना सिंह के आवास से ईडी ने 3 करोड़ रुपए बरामद किया है. फिलहाल भारी मात्रा में बरामद हुए कैश की मशीन से गिनती की जा रही है. झारखंड में ठेकेदारी के पैसों का खेल काफी बड़ा है. कुछ दिनों पहले ही ED ने पथ निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम को गिरफ्तार किया गया था. अब मंत्री आलमगीर आलम के OSD संजीव लाल के नौकर के घर से हुई इतने बड़े रकम की बरामदगी के बाद से सबके मन में एक ही सवाल है कि आखिर ये संजीव लाल हैं कौन?

 

कौन हैं संजीव लाल 

 

झारखंड प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी संजीव लाल पिछले 4 वर्षों से ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के OSD हैं. इससे पहले वह पूर्व मंत्री और रांची विधायक सीपी सिंह के भी OSD रह चुके हैं. राज्य में किसी भी पार्टी की सरकार रही हो, वह अब तक अलग-अलग विभाग में कई मंत्रियों के साथ काम कर चूकें हैं. जानकारी के अनुसार संजीव लाल ने अपने रिश्तेदारों व कारीबियों के नाम पर राज्य के अलग-अलग जिलों में कई प्रॉपर्टी खरीद रखी है. इसके अलावा झारखंड के बाहर भी उन्होंने करोड़ों का निवेश कर रखा है. 

 


 

 
अधिक खबरें
इरफान अंसारी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज
नवम्बर 21, 2024 | 21 Nov 2024 | 8:26 AM

जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सह ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी के खिलाफ गुरुवार को जामताड़ा थाना में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.

JMM के प्रेस वार्ता पर BJP का पलटवार, बोले प्रतुल- जनता दिखाएगी भ्रष्ट सरकार को बाहर का दरवाजा
नवम्बर 21, 2024 | 21 Nov 2024 | 7:28 PM

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रेस वार्ता पर पलटवार करते हुए कहा कि 23 नवंबर की शाम जब तक परिणाम नहीं आते तब तक झारखंड मुक्ति मोर्चा ख्वाबों की दुनिया में रह सकती है. प्रतुल ने कहा यह कुछ भी दावे कर ले, छाती ठोक ले.लेकिन चुनाव परिणाम आने के बाद यह हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ने की तैयारी में है.

गढ़वा में बाघ ने बनाया गाय को शिकार, इलाके के लोगों में मची हडकंप
नवम्बर 21, 2024 | 21 Nov 2024 | 6:18 PM

झारखंड के गढ़वा जिले में बाघ ने दस्तक दी है. इससे पूरे जिले में दहशत का माहौल है. ग्रामीण ने गढ़वा के दक्षिणी वन क्षेत्र इलाके में बाघ को चहलकदमी करते देखा है. इस कारण से ग्रामीण दहशत में आ गए है. इस मामले की सूचना वन विभाग को दे दी गई है. इसके बाद वन विभाग की टीम बाघ को ट्रेस करने में जुट गई है. आपको बता दे की गढ़वा के भंडरिया और रमकंडा में बाघ को ग्रामीणों ने देखा था. ग्रामीणों ने कहा कि इस बाघ ने बेहराखांड में में गाय को अपना शिकार बना लिया है. इसकी सूचन मिलतें ही गढ़वा के डीएफओ इबिन बेनी अब्रहाम ने इस मामले की जांच करवाई है. जांच में इस बात की पुष्टि हुई है कि बाघ ने सच में एक गाय को अपना शिकार बनाया है.

23 नवंबर को मतगणना को लेकर शहर के ट्राफिक रूट में बदलाव, जानें कौन-कौन से रास्ते रहेंगे बंद
नवम्बर 21, 2024 | 21 Nov 2024 | 6:03 PM

विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर रांची जिलान्तर्गत प्रथम/द्वितीय चरण में हुए मतदान की मतगणना 23 नवंबर को कृषि उत्पादन बाजार समिति पण्डरा, रांची अवस्थित ब्रज गृह में होना है. मतगणना के दिन विभिन्न प्रत्याशियों एवं उनके सहयोगी हजारों की संख्या में उपस्थित होंगे. चुनाव में विजय हुए प्रत्याशी एवं उनके सहयोगियों द्वारा विजय जुलूस निकाली जायेगी, जिसमें काफी संख्या में आम लोगों का भीड़-भाड़ एवं वाहनों की आवाजाही होगी. उक्त अवसर पर यातायाता व्यवस्था में बदलाव किया गया है.

उषा मार्टिन से जुड़ा लीज आवंटन घोटाला मामला, रिटायर्ड IAS अरुण कुमार सिंह को CBI की विशेष कोर्ट से समन
नवम्बर 21, 2024 | 21 Nov 2024 | 5:45 PM

उषा मार्टिन से जुड़ा लीज आवंटन घोटाला मामले में रिटायर्ड IAS अरुण कुमार सिंह के खिलाफ सीबीआई की विशेष कोर्ट ने समन जारी किया है. सीबीआई द्वारा दाखिल चार्जशीट पर कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए समन जारी किया है.