झारखंडPosted at: अप्रैल 22, 2025 रांची में ईडी की छापेमारी हुई खत्म, कई दस्तावेज और डिजिटल इक्विपमेंट को ले गई जांच एजेंसी
न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: रांची में ईडी की छापेमारी खत्म हुई. रांची के लालपुर थाना क्षेत्र स्थित राजबीर कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड में छापेमारी चल रही थी. छापेमारी के दौरान ईडी कई दस्तावेज और डिजिटल इक्विपमेंट को साथ ले गई. ईडी के हाथ दस्तावेजों और डिजिटल इक्विपमेंट से कई जानकारियां लग सकती है. मामला बोकारो अंतर्गत 100 एकड़ से अधिक की वन भूमी के अवैध कब्जे से जुड़ा है.