न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पाकुड़ में ईडी की छापेमारी समाप्त हो गई है. नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मौलाना चौक के निकट सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI )के कार्यालय में ईडी की टीम के द्वारा लगभग 10 घंटे तक छापेमारी किया गया. छापेमारी के बाद टीम ने कुछ दस्तावेज अपने साथ ले गई. ईडी ने SDPI पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हंजेला शेख से घंटों पूछताछ भी किया. सुबह करीब 9:00 बजे से प्रारंभ किया गया छापेमारी शाम करीब 7:00 बजे तक चला. ईडी की टीम कई इनोवा वाहन से पहुंची थी और एसडीपीआई के कार्यालय में प्रवेश करते हुए कई दस्तावेज को खंगालती देखी गई.
बताया जा रहा है कि एसडीपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमके फैजी की गिरफ्तारी ईडी के द्वारा पूर्व में किया गया था और संभवत इसी को लेकर ईडी की टीम एसडीपीआई कार्यालय पहुंची है और दस्तावेजों की जांच कर रही है. यहां बता दे की एमके फैजी की गिरफ्तारी को लेकर बुधवार को सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया की ओर से प्रदर्शन भी किया गया था और फैजी के गिरफ्तारी को अनुचित बताया था. ईडी की टीम के द्वारा किए जा रहे छापेमारी को लेकर हड़कंप भी मचता देखा गया. लोग मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी भी लेते देखे गए लेकिन ईडी की टीम के द्वारा किसी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की गई. वही टीम के साथ कई अधिकारी के अलावा सुरक्षा बल के जवान बड़ी संख्या में मौजूद थे. वही छापेमारी के दौरान ईडी की टीम ने मौके पर प्रिंटर भी मंगवाया.
वही, सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया के कार्यालय में छापेमारी करने के बाद ईडी की टीम लौट गई. ईडी की टीम के लौट के बाद मौके पर बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता जमा हुए और ईडी और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी किया. मौके पर मौजूद प्रदेश अध्यक्ष हंजेला शेख के द्वारा बताया गया कि दिल्ली से ईडी की टीम आई हुई थी और बहुत अच्छे तरीके से एसडीपीआई के आय के स्रोत के बारे में जानकारी ले रहे थे. हमने झारखंड में एसडीपीआई के तालुका से जो भी बातें थी उन्हें सही जानकारी दी हमारी जानकारी से वह संतुष्ट हुए है.
एसडीपीआई राष्ट्रीय स्तर की पार्टी है और वह देश विरोधी गतिविधि में शामिल नहीं है. संविधान के दायरे में रहकर संविधानिक तरीके से राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी वंचित व गरीब लोगों के मुद्दे को लेकर आवाज उठाती है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग एसडीपीआई के बढ़ते कदम से खौफ खा गए और इसे दबाने का प्रयास कर रही है. सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के बढ़ते कदम से केंद्र सरकार डर गई है और इस कारण राष्ट्रीय अध्यक्ष की गिरफ्तारी हुई है. उन्होंने कहा कि हम कानून के दायरे में रहकर काम करने वाले हैं और हम किसी से डरने वाले नहीं है. उन्होंने कहा कि संविधान को बचाने के लिए और वंचितों वर्ग को इंसाफ दिलाने के लिए हम संघर्ष कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ईडी के आने से हम कार्यकर्ता घबराने वाले नहीं है बल्कि और मजबूती से जनहित के मुद्दे को उठाएंगे.