न्यूज11 भारत
रांची/ डेस्कः रांची के कांके रोड स्थित एस्टर ग्रीन फ्लैट में छापेमारी समाप्त हुई है. ईडी ने फ्लैट को सील कर दिया है.अधिकारियों ने फ्लैट के केयर टेकर और स्वतंत्र लोगो की मौजूदगी में तलाशी ली थी. ईडी के अधिकारी कमलेश कुमार के ठिकाने से तीन अलग अलग गाड़ियों से निकले. छापेमारी के दौरान ED ने एक करोड़ से अधिक कैश जप्त किया है. बता दें कि ईडी के बुलावे के बावजूद भी हाजिर नहीं हुए थे कमलेश कुमार. इस वजह से कमलेश पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. इसे पहले कमलेश के ठिकाने से मिली गोलियां को ED ने कांके पुलिस को सौंप दिया.
रांची में जमीन घोटाला से जु़ड़े मामले में ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है इस बीच राजधानी रांची से एक बार फिर से ईडी ने दबिश दी है. जानकारी के अनुसार, कांके रोड स्थित चांदनी चौक के पास ईडी की टीम पहुंची है जहां कमलेश कुमार के ठिकाने से छापेमारी चल रही है. बताया जा रहा है कि भूमि घोटाला मामले में पत्रकार से जमीन दलाल बने कमलेश कुमार के खिलाफ ईडी ने छापेमारी की है. सूत्रों के मुताबिक छापेमारी में एक करोड़ से अधिक कैश और 100 राउंड गोली के साथ पिस्तौल बरामद हुआ है. बता दें कि कमलेश के एस्टर ग्रीन अपाटमेंट से एक करोड़ से अधिक कैश मिला है. ED फिलहाल नोटों की गिनती कर रही है.
कमलेश कुमार के ठिकाने से 100 राउंड से अधिक गोली बरामद होने के बाद ईडी ने कांके थाना की पुलिस को दी सूचना. ईडी ने मौके पर कांके थाना की पुलिस को बुलाया है. वहीं कांके थाना प्रभारी एस्टर ग्रीन अपाटमेंट पहुंचे हैं. बरामद किए गए लाइसेंसी और अवैध गोली की जांच की जाएगी.
इससे पहले ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए समन भेजा था. लेकिन वह गायब हो गए. जिसके बाद ईडी ने कार्रवाई करते हुए उसके ठिकाने पर छापेमारी की है. बता दें, जमीन घोटाला से जुड़े मामले में कार्रवाई करते हुए ईडी ने पिछले दिनों कई जमीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया था. कारोबारी शेखर कुशवाहा की गिरफ्तारी के बाद से ही ED ने कार्रवाई की है. पूछताछ के क्रम ईडी के सामने कई नए नाम सामने आ रहे है. ईडी जमीन कारोबारियों को रिमांड पर लेकर मामले में पूछताछ कर रही है.
कौन है कमलेश कुमार
कमलेश कुमार जमीन कारोबारी है और उसके हाल ही में गिरफ्तार हुए कारोबारी शेखर कुशवाहा से अच्छे संबंध हैं.